UP MLC Election 2022: स्थानीय निकाय चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होता जा रहा है. गाजीपुर के विधान परिषद सदस्य चुनाव की बात करें तो यहां पर भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल के खिलाफ में सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी मदन यादव चुनावी मैदान में हैं. मदन यादव पहले ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं लेकिन अब ग्राम प्रधान संघ ने उन्हें जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया और अब जो नए जिलाध्यक्ष बने हैं उन्होंने बीजेपी को सपोर्ट करने का एलान कर दिया है. 


गाजीपुर में दिलचस्प हुआ मुकाबला


एमएलसी चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष भंयकर सिंह यादव ने एक दिन पहले अपने सभी ब्लॉक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद सभी उन्होने बीजेपी के प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल को समर्थन करने का एलान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा समर्थित प्रत्याशी मदन यादव जो पूर्व में भाजपा एमएलसी से निधि का पैसा भी लिया और चुनाव में बगावत कर चुनाव लड़ा है. उसने प्रधान संघ को विश्वास में लिए बगैर ये चुनाव लड़ा जिसके चलते प्रधान संघ से उन्हें निलंबित कर दिया गया है. 


बीजेपी को मिला ग्राम प्रधान संघ का समर्थन


भयंकर सिंह यादव ने बताया कि मदन यादव के खिलाफ एक जांच हाईकोर्ट में चल रही है. ये जांच उस वक्त की है जब उनकी बेटी ग्राम प्रधान हुआ करती थी. वही ग्राम प्रधान संघ के द्वारा समर्थन मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने प्रधान संघ के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मैंने अपने पिछले कार्यकाल में ये ध्यान दिया है कि किसी भी प्रधान या जनप्रतिनिधि की उपेक्षा ना हो और किसी भी प्रधान का अधिकारियों से विवाद ना हो. 


सपा समर्थित प्रत्याशी पर बीजेपी का पलटवार


विशाल चंचल ने कहा कि प्रधान संघ को पिछले 6 साल में कोई आंदोलन नहीं करना पड़ा. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि 2 दिन पहले सपा समर्थित प्रत्याशी मदन यादव ने बीजेपी प्रत्याशी को निर्दलीय बताया है तो उन्होने कहा कि वो सपा के प्रत्याशी नहीं हो सकते क्योंकि सपा प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है. लेकिन हमारे नामांकन में भाजपा का ए बी फार्म लगा है और उनके नामांकन में कोई फार्म नहीं है. सपा अपनी इज्जत बचाने के लिए 2-4 विधायक फोटो खिंचवाने का काम कर रहे हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Hamirpur: बेटे को छेड़खानी के आरोप से बचाने के लिए मां ने रची पीड़िता के खिलाफ साजिश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा


Sultanpur: सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी हुआ घायल