UP MLC Election: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP Vidhan Parishad) की 13 सीटों पर चुनाव होना है. चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने विधान परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) जल्द विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
4 सीटों पर सपा की जीत तय
यूपी की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है उसमें 4 सीटों पर सपा जीत हासिल कर सकती है. विधान परिषद में भी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है. इसके अलावा सपा हाल में सदस्यता खत्म होने वाले एक पूर्व एमएलसी को फिर से अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले सपा जॉइन करने वाले एक बड़े नेता को भी विधान परिषद भेजे जाने की चर्चा है.
6 जुलाई को खत्म होगा कार्यकाल
वेस्टर्न यूपी से अल्पसंख्यक समुदाय के एक नेता को भी सपा अपना उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि राज्यसभा की तरह ही विधान परिषद में भी सपा किसी भी यादव समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने पर फिलहाल नहीं कोई विचार कर रही है.
बता दें कि यूपी में अभी विधान परिषद में बीजेपी के 66 सदस्य हैं, जबकि सपा के 11 सदस्य हैं. वहीं 6 जुलाई को विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जिनके लिए 20 जून को चुनाव प्रस्तावित है. जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है, उसमें 9 पर बीजेपी और 4 सपा जीत दर्ज कर सकती है. विधान परिषद में एक सीट जीतने के लिए 31 सदस्यों की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?