UP News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC Election) चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. वहीं 9 जून को नामांकन करने की अंतिम तारीख है. माना जा रहा है कि गुरूवार को बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) दोनों ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. हालांकि सपा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सपा पार्टी से बाहर के किसी भी नेता को उम्मीदवार नहीं बनाएगी.
महान दल भी नाराज
इस खबर के सामने आते ही सपा गठबंधन में दरार की बात सामने आने लगी. सपा गठबंधन के महान दल सीट नहीं मिलने से नाराज बताया जा रहा है. मंगलवार को खबर सामने आई कि सपा किसी भी गठबंधन दल वाले को विधान परिषद नहीं भेंजेगी. पहले ओपी राजभर के बेटे अरून राजभर का नाम विधान परिषद उम्मीदवार के लिए चल रहा था.
Banda जेल के डिप्टी जेलर पर गिरी गाज, Mukhtar Ansari को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में कार्रवाई
बताया जा रहा है कि सपा के चारों उम्मीदवार बुधवार को नामांकन करेंगे. ऐसे में बताया जा रहा है कि सुभाषपा और महान दल को एक-एक सीट मिलने की उम्मीद थी जो अब खत्म हो गई है. उम्मीद के अनुसार सीट नहीं मिलने पर महान दल के केशव देव मौर्य ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से अखिलेश यादव के साथ फोटो हटा दिया है.
किन नामों की चर्चा
कहा जा रहा है कि केशव देव मौर्य का साफ तौर पर कहना है कि वे इस फैसले से बिल्कुल नाखुश हैं. माना जा रहा है कि अब केशव देव मौर्य अपने अगले कदम पर विचार कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा सोबरन यादव और सुशील आनंद की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें-