(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लेकर राजा भैया का बड़ा बयान, कहा- अभी कुछ भी कहना...
UP News: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार गठित बीजेपी की सरकार के बारे में पूछे जाने पर राजा भैया ने कहा कि ''सरकार अभी बनी है और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.''
Mirzapur News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने रविवार को मिर्जापुर में विंध्याचल देवी के दरबार में पहुंचकर शीश झुकाया और पूजा-अर्चना की. मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि वह मां का दर्शन करने आये थे. उत्तर प्रदेश में हाल में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार गठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि ''सरकार अभी बनी है और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.''
राजा भैया ने बताया कि प्रदेश में इस समय स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधानपरिषद का चुनाव चल रहा है जिसमें उनकी पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इस दौरान रघुराज के साथ पार्टी के महासचिव केएन ओझा भी मौजूद थे.
कुंडा विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीत रहे हैं- राजा भैया
उल्लेखनीय है कि 'राजा भैया' के नाम से मशहूर रघुराज प्रताप सिंह साल 1993 से प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. साल 2017 तक रघुराज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी बनाई पार्टी से चुनाव लड़ा और प्रतापगढ़ जिले की दो सीट पर पार्टी ने जीत हासिल की है. कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह के अलावा बाबागंज सीट से विनोद कुमार ने चुनाव जीता है.
यह भी पढ़ें-
UP News: दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में योगी आदित्यनाथ, मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा