UP MLC Election 2022: कल नामांकन करेंगे सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC Election) चुनाव के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) नामांकन करेंगे.
UP News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC Election) की 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को अपना उम्मीदवार बनाया है. बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. लखनऊ (Lucknow) में उनके नामांकन के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहेंगे.
ट्वीट कर दी जानाकरी
सपा गठबंधन से विधान परिषद उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को करेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी ट्वीट कर साझा की. उन्होंने लिखा, "समाजवादी पार्टी के विधान परिषद, सदस्य के प्रत्याशी हेतु नामांकन आज के बजाय कल करेंगे. 8 जून को 12:30 बजे दोपहर में विधानमंडल भवन में नामांकन किया जायेगा. जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नामांकन में मौजूद रहेंगे."
9 जून तक होगा नामांकन
हालांकि अभी तक पार्टी ने अपने 4 उम्मीदवारों में से केवल एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि बुधवार तक पार्टी सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. वहीं बुधवार तक बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
बता दें कि राज्य की 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन सीटों के लिए 9 जून तक नामांकन होगा. माना जा रहा है कि 13 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और 4 सीटों पर सपा की जीत तय है. जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उन सभी सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म होगा.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Violence के एक आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- 1 घंटे में 3 आरोपियों की हुई पहचान