UP News: सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी (MLC) प्रत्याशी भानु तिवारी गोंडा (Gonda) से कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री और बलरामपुर (Balrampur) के गैसड़ी विधानसभा से सपा विधायक एसपी यादव भी एमएलसी प्रत्याशी के साथ रहे. उनके साथ कई समाजवादी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. 


बीजेपी पर क्या लगाया आरोप
गोंडा बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी भानु तिवारी ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों के साथ लोगों के मुद्दों को उठाया जाएगा. बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर जोर दिया जा रहा है. वहीं बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार केवल समाजवादी पार्टी और सजातियों पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है. 


द कश्मीर फाइल्स पर क्या बोले
सपा एमएलसी प्रत्याशी के साथ नामांकन करवाने आए पूर्व मंत्री जेपी यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल मूवी के अलावा बेरोजगारी किसानों की हत्या महंगाई व कई अन्य मुद्दों पर भी फिल्म बननी चाहिए. बीजेपी सरकार किसानों व बेरोजगारों पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है.


क्या बोले पूर्व मंत्री
सपा एमएलसी प्रत्याशी भानु तिवारी के साथ नामांकन करवाने समाजवादी सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक एसपी यादव भी आए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अधिकतर सीटों पर कब्जा करेंगे. लेकिन जिस तरीके से इस समय तक कश्मीर फाइल मूवी को लेकर चर्चा तेज है उस पर एसपी यादव ने निशाना साधते हुए कहा की महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की हत्या पर भी फिल्म बननी चाहिए. विधानसभा चुनाव हुआ में निर्वाचन आयोग भी उनके अधीन था. जितने भी बड़े संस्थान या एजेंसियां हैं सब बीजेपी सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं. बीजेपी सरकार बेरोजगारों पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है.


ये भी पढ़ें-


The Kashmir Files की स्क्रीनिंग के चलते कोटा में 1 महीने के लिए 144 लागू, लगाए गए यह प्रतिबंध


Padma Bhushan: पद्म भूषण सम्मान ग्रहण करने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कही ये खास बात