UP MLC Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने के बाद अब बीजेपी की नजर विधानपरिषद चुनाव पर है, जिसको लेकर पीलीभीत पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और गन्ना विकास चीनी मिल मंत्री सजंय सिंह, एमएलसी उम्मीदवार डाक्टर सुधीर गुप्ता के समर्थन में वोटरों को साधते हुए नजर आए. यहां उन्होंने प्रधान, बीडीसी सदस्यों सहित सभासदों के साथ बैठक की. जिसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने एमएलसी चुनाव में भगवा लहराने की बात भी कही.


एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने लगाई ताकत

यूपी में 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से गांव-गांव, शहर-शहर अपने वोटरों को साधने में जुटी है. फिर चाहे वो विधान परिषद चुनाव में मतदान करने वाला सभासद हो या ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य. इसी सिलसिले में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री संजय सिंह गंगवार पीलीभीत पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार डॉ सुधीर गुप्ता के समर्थन में लगातार समीक्षाएं करते हुए नजर आए. बीजेपी, विधानसभा चुनाव की तरह एमएलसी चुनाव में भी पूरी तरह जीत हासिल करने का दावा कर रही है. 


बीजेपी ने किया जीत का दावा

आपको बता दें 2016 में पीलीभीत शाहजहांपुर निकाय सीट से समाजवादी पार्टी के अमित यादव उर्फ रिंकू विधान परिषद सदस्य चुने गए थे. वहीं विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में करारी हार देखने के बाद सपा अभी भी विधान परिषद चुनाव में भी पूरा जोर लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि समीकरणों की बात करें तो पीलीभीत शाहजहांपुर सीट पर बीजेपी ने इस बार वैश्य समाज को टिकट देकर वोट बैंक साधने की कोशिश की है. एमएलसी चुनाव में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली.

 

ये भी पढ़ें-