UP MLC Election: भूपेंद्र चौधरी ने किया MLC की पांचों सीटें जीतने का दावा, विपक्ष को इस बात की दी खुली चुनौती
UP Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि एमएलसी की पांचों सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, हम सभी मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
UP MLC Election 2023: उत्तर प्रदेश में हो रहे स्नातक एमएलसी चुनाव (MLC Election) को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने गोरखपुर-अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) देवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रभावी मतदाता सम्मेलन हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि एमएलसी की पांचों सीटों पर बीजेपी (BJP) ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, हम सभी मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. सभी लोग संकल्पित हो कर लगे हैं, मुझे विश्वास है कि आने वाली 30 तारीख को मतदान के बाद जब काउंटिंग होगी तो हमारे पांचों प्रत्याशी चुनाव जीत कर विधान परिषद पहुंचेंगे.
विपक्षी दलों पर बोला जोरदार हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने यहां विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थी, सरकार दंगाइयों को संरक्षण देती थी. कांग्रेस की केन्द्र सरकार में इस तरह का वातावरण था रोज नए घोटाले सामने आते थे, कांग्रेस के बड़े नेता जेल जाते थे. कई बार ऐसा लगा की कहीं मनमोहन जी की पूरी कैबिनेट ही जेल न चली जाए, लेकिन आप लोगों के आशिर्वाद से मोदी जी, योगी जी को नेतृत्व करने का मौका मिला, आज मैं विपक्ष को खुली चुनौती देता हूं की कोई भी घोटाला हुआ हो या बीजेपी नेता का उसमें नाम आया हो.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज चाहे सपा,कांग्रेस या बसपा हो समाज में सामाजिक तनाव और टकराव पैदा कर जातिवादी राजनीति और परिवारवाद की राजनीति करके देश और प्रदेश के विकास को बहुत पीछे करने का काम किया. आज योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है, अच्छा माहौल है लोगों के बेहतरी के लिए सरकार काम कर रही है, इस क्रम को हमें आगे बढ़ाना है.