UP MLC Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह को मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का समर्थन, पुरानी पेंशन पर कही बड़ी बात
UP MLC Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन एक मानवीय पहलू है. भारत के संविधान में देश के हर नागरिक को गरिमा पूर्ण जीवन जीने के अधिकार की सुरक्षा दी गई है.
UP MLC Election 2023: गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ी बात कही. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि पेंशन एक मानवीय पहलू है जो इंसान को गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार की गांरटी देता है. वहीं यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ ने देवेंद्र प्रताप सिंह को समर्थन देने का एलान किया. बीजेपी प्रत्याशी ने दावा कि इस बार पार्टी का उद्देश्य है कि जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनाया जाए जो न पहले कभी हुई न भविष्य में होगी.
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनाया जाए जो न भूतो न भविष्यति हो, कोई भी प्रत्याशी इतने अंतर को पाट ना सके. उन्होंने कहा कि हम सभी एक परिवार की तरह टीम की भावना से लगे हुए हैं. विश्वास है, गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नए इतिहास को रचने जा रहा है. पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन एक मानवीय पहलू है. पेंशन मिलना गरिमा पूर्ण जीवन के अधिकार की गारंटी है. भारत के संविधान में देश के हर नागरिक को गरिमा पूर्ण जीवन जीने के अधिकार की सुरक्षा दी गई है और यह पेंशन उसी की गारंटी है.
एमएलसी चुनाव में बड़ी जीत का दावा
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि इस मामले पर लगातार सरकार से संवाद चल रहा है. सदन में भी आवाज उठाई जा रही है. इसके लिए सड़क पर भी संघर्ष करते हैं. इस समस्या का समाधान होना चाहिए. दरअसल 30 जनवरी को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान होना है, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने स्नातक मतदाताओं से संपर्क बनाना शुरू कर दिया है.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि विधान परिषद का चुनाव 30 जनवरी को होना है. मैं विश्वास पूर्वक कह सकता हूं कि गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नए इतिहास को रचने जा रहा है. पुरानी पेंशन को लेकर हम लगातार संवाद कर रहे हैं और इस मुद्दे को सदन में भी उठाते हैं, सड़क पर संघर्ष करते हैं. इस समस्या का समाधान होना चाहिए और पेंशन मिलनी भी चाहिए.