UP MLC Election 2023: उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को पांच सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव (MLC Election) को लेकर बीजेपी (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी है. गोरखपुर (Gorakhput) फैजाबाद (Faizabad) स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद के लिए बीजेपी से प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में बीजेपी के प्रदेश मंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश ने पार्टी जिला कार्यालय पर नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी की जीत को लेकर रणनीति तैयार की. उन्होंने आह्वान किया कि सभी बूथों व मतदान केंद्रों पर सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का काम करेंगे.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता सुभाष यदुवंश ने कहा कि देवेंद्र प्रताप सिंह एक दिन के प्रत्याशी नहीं है बल्कि ये लगातार जनता के बीच रहते हैं. ये एक बार फिर से इस चुनाव में भी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. वहीं सपा के चुनाव में प्रशासनिक दखलअंदाजी के आरोप पर कहा कि राजनीति का माफियाकरण, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, आतंक का काम समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार ने किया था. भारतीय जनता पार्टी इस तरह का कोई कार्य नहीं करती है. 


लोकसभा चुनाव में 80 सीटें हासिल करेगी बीजेपी


बीजेपी नेता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर बीजेपी की जीत हासिल करने का दावा हवा-हवाई नहीं है. बल्कि इससे पहले भी यूपी, त्रिपुरा और गुजरात में बीजेपी ने 50% से ज्यादा वोट अकेले हासिल किया है. पिछले चुनाव में जब दो बड़ी पार्टियां के कॉन्बिनेशन से चुनाव लड़ा गया था, इसके बाद भी सपा, बसपा, कांग्रेस सभी जमींदोज हो गए थे और बीजेपी भारी मतों से जीती थी. देश में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री व नेता आज भी नरेंद्र मोदी ही हैं. उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनाव में मैनपुरी में बीजेपी भारी मतों से जीतेगी. लोकसभा के उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के निधन की सहानुभूति के चलते सपा से डिंपल यादव चुनाव जीत गई थी. 


ये भी पढ़ें-  Mahila Naga Sadhu: वस्त्र धारण करती हैं महिला नागा साधु या पुरुषों की तरह रहती हैं निर्वस्त्र? जानें- कितनी कठिन है जिंदगी