UP MLC Election 2023: उत्तर प्रदेश में आगामी विधान परिषद (MLC Election) के चुनाव के लिए नामांकन पांच जनवरी से शुरू हो चुका है. वहीं बीजेपी (BJP) के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. सपा ने बरेली (Bareilly)-मुरादाबाद (Moradabad) स्नातक क्षेत्र और कानपुर (Kanpur)-उन्नाव (Unnao) क्षेत्र से अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है.
यूपी में एमएलसी चुनाव की जंग रोचक होती जा रही है. सोमवार को देर शाम बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. इसके बाद सपा ने भी मंगलवार को अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र के लिए सपा ने शिव प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे यहां से बीजेपी के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त को चुनौती देंगे. सपा प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन करेंगे.
इसके अलावा कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से भी सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया है. यहां सपा ने डॉक्टर कमलेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे बीजेपी प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया को चुनौती देंगे. सपा प्रत्याशी 11 जनवरी को नामांकन करेंगे. वे सरसैया घाट पर इकठ्ठा होकर नामांकन के लिए जाएंगे.
Watch: सपा ने शेयर किया बीजेपी विधायक का वीडियो, हत्या करने और मारने के लिए भड़काने का आरोप
बीजेपी प्रत्याशी
इससे पहले बीजेपी ने MLC चुनाव में बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त, कानपुर -उन्नाव से अरुण पाठक, गोरखपुर- फैजाबाद से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया और झांसी- प्रयागराज क्षेत्र से डॉ बाबू लाल तिवारी को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि इन पांच सीटों के लिए पांच जनवरी से नामांकन शुरू हो चुका है. इन सीटों पर 12 जनवरी तक नामांकन होगा. वहीं 30 जनवरी को इन सीटों पर वोटिंग होगी और दो फरवरी को मतगणना होगी. बता दें कि 12 फरवरी को पांच सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. हालांकि सपा अभी और तीन उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.