UP MLC Election 2023: यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने बदली रणनीति, अब इस दिग्गज नेता को मैदान में उतारा
UP Politics: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कानपुर दौरे पर एमएलसी चुनाव में पार्टी की संभावनाओं पर बात की और साथ सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
![UP MLC Election 2023: यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने बदली रणनीति, अब इस दिग्गज नेता को मैदान में उतारा UP MLC Election 2023 samajwadi party leader naresh uttam patel begins campaign for mlc elections ann UP MLC Election 2023: यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने बदली रणनीति, अब इस दिग्गज नेता को मैदान में उतारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/ffa3d4d4d0a56c000b89451c2e4f310b1674119491878490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP MLC Election 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गुरुवार से अपने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) को एमएलसी चुनाव (MLC Elections) के लिए प्रचार के मैदान में उतार दिया है. नरेश उत्तम पटेल सबसे पहले कानपुर (Kanpur) पहुंचे जहां एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव और प्रियंका यादव के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया.
नरेश उत्तम पटेल ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि शिक्षकों की स्थिति के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. वहीं, मदरसा शिक्षकों तक बीजेपी के कार्यकर्ताओं के जाने पर उन्होंने कहा कि सपा किसी खास वर्ग या मजहब के लोगों को टारगेट करते हुए चुनाव नहीं लड़ती. हम सभी शिक्षक और स्नातकों से मदद मांग रहे हैं. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार 5 की 5 विधान परिषद की सीटें सपा की झोली में आएंगी क्योंकि यह चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलट पेपर के जरिए हो रहा है.
पीएम मोदी के क्षेत्र में भी मिली है सपा को सफलता- नरेश उत्तम पटेल
सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बनारस में विधान परिषद का जो चुनाव बैलेट पेपर से हुआ था वहां भी सपा को पीएम नरेंद्र मोदी का क्षेत्र होने के बावजूद सफलता मिली थी और इस बार भी सपा को जबरदस्त सफलता मिलने जा रही है. प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए नए चेहरों की तलाश पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इसे तय करेगा. साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम में बिखरे हुए वोटों को सहेजने के सवाल पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी को अपना जनाधार बढ़ाने का हक है, सपा अपनी तैयारियों को पैना करते हुए आगे बढ़ रही है. नरेश उत्तम ने कहा कि अबतक इस सीट पर जो एमएलसी जीते हैं. उन्होंने इन वर्गों के लिए कुछ काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)