UP MLC Election 2023: गोरखपुर-फैजाबाद (Gorakhpur Faizabad) खंड स्नातक चुनाव को लेकर जिले में आज सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया. जिले में 27 मतदान केन्द्रों के 38 बूथों पर मतदान हो रहा है. इन मतदान केन्द्रों में 22 ब्लाक, तीन विद्यालय, एक नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत में वोट डाले जा रहे हैं. शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे. जिनकी गिनती 2 फरवरी को होगी. यहां पर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह और सपा (SP) प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य के बीच कड़ा मुकाबला है.
आजमगढ़ में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. इन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट में मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व के साथ ही एडीएम प्रशासन को रखा गया है. इसके साथ ही 12 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. इस मतदान को संपन्न कराने के लिए 22 प्रभारी निरीक्षक, 99 सब इंस्पेक्टर, 27 मुख्य आरक्षी, 76 महिला आरक्षी, 76 चौकीदार और पीएससी को लगाया गया है. नि:शस्त्र पुलिसकर्मी, होमगार्ड, चौकीदार की भी ड्यूटी लगाई गई है.
24 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला
एमएलसी चुनाव में कुल 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 33140 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करके करेंगे. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह और सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य के बीच है. दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत चुनाव प्रचार के दौरान झोंक दी थी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जहां एमएलसी सुभाष यदुवंश ने जिले में कमान संभाली थी वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव और राम आसरे विश्वकर्मा लगातार मतदाताओं तक पहुंच कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना रहे थे.
सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वह कर्मचारी जो मतदाता है उन्हें वोट डालने के लिए आकस्मिक अवकाश दिया गया है. ठंड के मौसम के कारण सुबह मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चल रही थी लेकिन दोपहर में तेजी आने की संभावना है. वोट डाल कर निकले मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने विकास और पुरानी पेंशन बहाली, मदरसा शिक्षा को बेहतर करने साथ ही स्कूलों में मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मतदान किया है.