UP MLC Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. सपा की क्रॉस वोटिंग की वजह से भाजपा के आठ उम्मीदवारों को जीत मिली है. सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोट करके भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजय दिला दी. बीजेपी के इस जीत में सहयोगी दलों का भी पूरा योगदान रहा है. लेकिन अब इस जीत ने बीजेपी की मुसीबत को बढ़ा दिया है.
दरअसल, राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी गठबंधन का पूरा फोकस अब एमएलसी चुनाव हो गया है. राज्य में 13 सीटों पर एमएलसी चुनाव होने वाला है. इसके लिए चार मार्च से नामांकन शुरू होगा. लेकिन इसी बीच अब सहयोगी दल भी बीजेपी पर दबाव बढ़ा सकते हैं. योगी सरकार के मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस वजह से उनके फिर से एमएलसी बनाए जाने की चर्चा है.
ये बढ़ा सकते हैं दबाव
अब अगर बीजेपी सहयोगी दल के दौरान पर आशीष पटेल को मौका देती है तो फिर सुभासपा, निषाद पार्टी और आरएलडी के ओर से डिमांड होने की संभावना है. गौरतलब है कि 4 मार्च को विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. 11 मार्च तक नामांकन किए जाएंगे. 21 मार्च को रिक्त सीटों के लिए मतदान होगा. इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. सूत्रों की माने तो अगले कुछ दिनों के अंदर ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है.
सूत्रों का दावा है कि बीजेपी सपा के बागियों को भी एमएलसी बना सकती है. हालांकि अभी किसी भी विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में आगे की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. लेकिन माना जा रहा है कि ये विधायक अब बीजेपी के साथ अपनी आगे की राह देख रहे हैं. बता दें कि इन विधायकों के खिलाफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.