UP Vidhan Parishad Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर समाजवादी पार्टी और बीजेपी की सियासी लड़ाई देखने को मिलेगी. राज्य में विधान परिषद चुनाव (MLC Election 2024) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सात उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी टिकट दिया है.
यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी के सहयोगी के तौर पर रालोद ने पहले ही उम्मीदार का एलान कर दिया था. बीजेपी गठबंधन के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे. बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के अलावा विजय बहादुर पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है.
यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी ने जिन सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है उनमें पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह भी शामिल हैं. एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने महेंद्र सिंह को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. इसके अलावा विजय बहादुर सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने अशोक कटारिया को भी मैदान में उतारा है. वहीं, मोहित बेनीवाल को भी बीजेपी ने टिक दिया है. इसके साथ बीजेपी ने धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को मैदान में उतारा है.
एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार कौन-कौन?
- विजय बहादुर पाठक
- महेंद्र कुमार सिंह
- अशोक कटारिया
- मोहित बेनीवाल
- धर्मेंद्र सिंह
- रामतीरथ सिंघल
- संतोष सिंह
इसके साथ ही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर भी अपने तीन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.