राजा भैया के करीबी पर BJP मेहरबान, रेस में मुलायम सिंह यादव की बहू का नाम, इन्हें भी मिलेगा मौका!
UP में BJP, MLC Election 2024 के लिए नामों पर मंथन कर रही है. इस बीच कुछ नाम ऐसे नाम सामने आएं हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह Vidhan Parishad जा सकते हैं.
UP MLC Election 2024 News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में मंथन जारी है. इस चुनाव में बीजेपी 10 और सपा 3 सीटों पर इलेक्शन जीत सकती है. इस बीच सूत्रों का दावा है कि बीजेपी अपने कोटे से अपना दल सोनेलाल पटेल के नेता आशीष पटेल को यूपी विधानसभा भेज सकती है. . इसके अलावा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और प्रतापगढ़ स्थित कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के करीबी को भी पार्टी दोबारा एमएलसी चुनाव में उतार सकती है. इसके अलावा पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक को रिपीट किया जा सकता है.
दावा है कि कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से भी एक नाम भेजा सकता है. वहीं महेंद्र सिंह को भी फिर से विधान परिषद भेजा सकता है.
दावा है कि मोहसिन रजा, अशोक धवन, अशोक कटारिया, बुक्कल नवाब, विद्यासागर सोनकर, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, निर्मला पासवान को टिकट मिलने की संभावना बहुत कम है.
इसके साथ ही दावा है कि यशवंत सिंह को रिपीट किया जा सकता है. यशवंत के बारे में दावा है कि वह राजा भैया के काफी करीबी माने जाते है. चूंकि राज्यसभा चुनाव में राजा भैया ने भाजपा का सहयोग किया था ऐसे में यशवंत दोबारा विधानसभा जा सकते हैं. सूत्रों का यह भी दावा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक रहे भूतपूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव को भी विधान परिषद भेजा सकता है.
उधर राष्ट्रीय लोकदल ने योगेश चौधरी को विधान परिषद के लिए टिकट भी दे दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी इस एमएलसी चुनाव में अपने सहयोगियों को भी भरपूर मौका देगी.