लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव के लिए नामांकन सोमवार से शुरू हो गया है. 13 सीटों के लिए होने वाली वोटिंग 21 मार्च को होगी और वोटो की गिनती भी उसी दिन होगी. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर 21 मार्च को वोट डाले जाएंगे. सोमवार 4 मार्च से 11 मार्च तक नामांकन होंगे. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी और नाम वापसी 14 मार्च तक हो सकेगी. ग़ौरतलब है कि एमएलसी चुनाव में एक प्रत्याशी को जीतने के लिए 33 विधानसभा सदस्यों की आवश्यकता होगी.
इस आंकड़े के अनुसार बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 10 सदस्यों को आराम से विधानपरिषद भेज सकती है. जिन उम्मीदवारों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी हैं. ऐसे में एक सीट पर पटेल को फिर मौका मिलना तय है. लिहाजा एक सीट अपना दल एस के खाते में जाना लगभग तय है. इसके अलावा 9 सीटों के लिए बीजेपी की कोर कमेटी ने हर सीट के हिसाब से चार-चार नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है.
सूत्रों के मुताबिक़ BJP ज़्यादातर अपने मौजूदा सदस्यों को दोबारा भेज सकती है, जबकि रालोद का भी एक चेहरा इसमें शामिल किया जा सकता है. BJP के रणनीतिकारों के मुताबिक़ दस सदस्यों में जातीय समीकरण तो नज़र आएगा ही, साथ साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी भी साफ़ तौर पर दिखेगी. वहीं समाजवादी पार्टी के तीन सदस्यों में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री बलराम यादव के अलावा हाल ही में बसपा के हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हुए शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली का नाम सामने है.
आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार की बड़ी वजह गुड्डू जमाली थे, इसलिए इस बार के आम चुनाव में गुड्डू को विधानपरिषद भेजने के नाम पर ही सहयोगी बनाया गया है. वहीं बसपा और कांग्रेस के किसी सदस्य के विधानपरिषद पहुँचने की संभावनाएं नगण्य हैं. उधर एमएलसी चुनाव में सपा और BJP के 13 ही उम्मीदवार यदि मैदान उतरते हैं तो चुनाव की उम्मीद नहीं रहेगी. लेकिन राज्यसभा चुनाव की तर्ज़ पर BJP कुछ खेल करती है तो 14वीं सीट पर चुनाव की नौबत आ जाएगी. बता दें कि यूपी विधान परिषद में इस समय कुल 100 सदस्य हैं, जिसमें 38 सदस्यों का चुनाव यूपी विधानसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है.
इनका कार्यकाल हो रहा है समाप्त
यशवंत सिंह (BJP)
विजय बहादुर पाठक (BJP)
विद्यासागर सोनकर (BJP)
डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल (BJP)
नरेश चंद्र उत्तम (सपा)
भीमराव अंबेडकर (बसपा)
आशीष पटेल (अपना दल एस)
अशोक कटारिया (BJP)
अशोक धवन (BJP)
बुक्कल नवाब (BJP)
महेंद्र कुमार सिंह (BJP)
मोहसिन रजा (BJP)
निर्मला पासवान (BJP)