यूपी में इन पुराने चेहरों को फिर मौका नहीं देगी BJP, सहयोगियों को मिलेगी तरजीह, जल्द होगा फैसला
Vidhan Parishad Chunav 2024: यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी (BJP) नई रणनीति के साथ नए चेहरों को मौका देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी में कई नामों को लेकर मंथन जारी है.
UP Vidhan Parishad Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामांकन हो रहा है. बीते 4 मार्च को ही नामांकन शुरू हो गया था. इन 13 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाले एडीए गठबंधन की जीत तय मानी जा रही है. जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को तीन सीटों पर जीत मिलना बिल्कुल तय है. इस वजह से उम्मीदवारों के नाम को लेकर बीजेपी खेमे में मंथन जारी है.
सूत्रों की माने तो बीजेपी इस बार एमएलसी चुनाव में नए चेहरों को मौका देने की तैयारी कर रही है. हालांकि इस चुनाव में पार्टी अपने सहयोगियों को भी तरजीह देगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहसिन रजा, अशोक धवन, अशोक कटारिया, बुक्कल नवाब, विद्यासागर सोनकर, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल और निर्मला पासवान को फिर से पार्टी मौका देने के मुड में नहीं है.
UP Politics: अखिलेश यादव का फैसला, पुरानी गलती नहीं दोहराएगी सपा, अब नहीं आएगी ये नौबत
इन्हें मिल सकता है मौका
विधान परिषद चुनाव के लिए 11 मार्च तक नामांकन होना है. इस वजह से रविवार तक नामों का एलान होने की संभावना है. सूत्रों की माने तो बीजेपी के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे. इस चुनाव में बीजेपी अपने कोटे से एक सीट अपना दल के नेता और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल के लिए छोड़ सकती है. अभी वह विधान परिषद के सदस्य हैं और अप्रैल में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है.
बीजेपी इस चुनाव में अपने सहोगियों को कुछ सीटें दे सकती है. एक सीट पर पहले ही आरएलडी ने उम्मीदवार उतार दिया है. जबकि एक सीट मंत्री आशीष पटेल के लिए लगभग निश्चित मानी जा रही है. सूत्रों की माने तो बीजेपी एक सीट सुभासपा को देने पर भी विचार कर रही है.
सूत्रों की माने तो बीजेपी राजा भैया के करीबी यशवंत सिंह को फिर उम्मीदवार बना सकती है. इसके अलावा बीजेपी महेंद्र सिंह और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को भी उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है.