UP MLC Election 2024: उत्तर प्रदेश में सोमवार से एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने वाला है. इस चुनाव को लेकर राज्य में फिर से एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी. एक और बीजेपी फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायकों के बागी तेवर का फायदा उठाने की कोशिश करेगी तो दूसरी ओर अखिलेश यादव के लिए अपने सहयोगियों को मनाना भी एक चुनौती होगी. 


इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी ने इस चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है. राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी अब आगे की रणनीति को धार देने में लगी हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर शनिवार को यूपी बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद एमएलसी चुनाव के लिए 36 नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. 


चौधरी अजीत सिंह के गढ़ में BJP ने केंद्रीय मंत्री पर तीसरी बार लगाया दांव, जाट वोटर्स में है दबदबा, तोड़ चुके हैं हर चक्रव्यूह


सहयोगियों को भी मिलेगी जगह
दरअसल, विधान परिषद की 13 सीटें छह मई को खाली हो रही हैं. इसके लिए चुनाव का एलान हो चुका है. इन 13 सीटों में से अभी बीजेपी गठबंधन के पास 10 सीटे हैं. जिन उम्मीदवारों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल भी हैं. बीजेपी की इस चुनाव में फिर से दस सीटों पर जीत तय मानी जा रही है. ऐसे में एक सीट पर फिर आशीष पटेल को मौका मिलने की पूरी संभावना है. 


लिहाजा एक सीट अपना दल एस के खाते में जाना लगभग तय है. इसके अलावा 9 सीटों के लिए बीजेपी की कोर कमेटी ने हर सीट के हिसाब से चार-चार नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है. शनिवार को हुई बैठक में सीएम योगी के अलावा यूपी बीजेपी के प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे.