UP MLC Election 2022: BJP ने घोषित किए एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार, अब सीएम योगी ने दी ये प्रतिक्रिया
UP News: बीजेपी ने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबको बधाई दी है.
Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने यूपी विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सहित उन सभी मंत्रियों को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है जो कि अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई दी है.
CM योगी ने ट्वीट कर सभी उम्मीदवारों को बधाई दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद (द्विवार्षिक) चुनाव-2022 हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. आप सभी की विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं. जय हो-विजय हो. नौ प्रत्याशियों की सूची में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सात मंत्रियों के नाम पहले से ही तय थे.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद (द्विवार्षिक) चुनाव-2022 हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 8, 2022
आप सभी की विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं।
जय हो-विजय हो!
Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
जिसमें केशव प्रसाद के अलावा पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी का परिषद में कार्यकाल खत्म हो रहा है, जबकि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवन्त सिंह सैनी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी व आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसके अलावा बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
20 जून से शुरू होगी वोटिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीजेपी के 9 और सपा की चार सीटों पर जीत तय है. नौ जून तक नामांकन दाखिल होंगे जबकि 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 जून नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी. वहीं जरूरत पड़ी तो 20 जून को सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच मतदान होगा. उसी दिन परिणाम भी घोषित हो जाएगा.
Sambhal News: संभल में रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद SD