UP MLC Election 2023: उत्तर प्रदेश में 5 शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव (MLC Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिसे लेकर एबीपी गंगा ने यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) से बात की. इस दौरान चौधरी ने कहा विधान परिषद चुनाव को लेकर बात करते हुए कहा कि हमारे सामने हमेशा जनता की अपेक्षा पर बेहतर करने की चुनौती रहती है. बीजेपी (BJP) लंबे समय से विधान परिषद की तैयारी कर रही है. पहले स्नातक क्षेत्र का चुनाव लड़ते थे लेकिन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पहली बार 2020 में संभवत प्रत्याशी अपनी पार्टी के समर्थन से लड़ाए थे और हम जीते. इस बार हम पांचों सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने बहुत तैयारी की है.

 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पूरी पार्टी पिछले एक साल से मतदाता बनवाने के काम में लगी हुई है. अधिकांश वोटर हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयास से ही बने है. मुझे विश्वास है हमारी जो तैयारी है, हमारे जो तीन सीटिंग एमएलसी हैं वो भी जीतेंगे और 2 शिक्षक की जो सीट है उन पर भी पहली बार जीत दर्ज करेंगे. बीजेपी पांचों सीट भारी अंतर से जीतेगी.

 

विधान परिषद चुनाव को लेकर दावा
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे यहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया का पालन करके केंद्रीय नेतृत्व ने प्रत्याशी घोषित किए है. सारे लोग चुनाव लड़ें ऐसा तो नहीं हो सकता, लेकिन पूरी पार्टी उस प्रत्याशी के पीछे खड़ी रहती है. इस बार भी खड़ी रहेगी. पूरी पार्टी एकमत है अगर कोई निर्णय से असहमत है तो उसे मान मनोवल करके राजी करके अपने साथ रखेंगे. मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं पूरी पार्टी में सहमति से निर्णय होते रहे है. उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया है.

 

विधानपरिषद की 6 मनोनीत सीटों पर नाम को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमने केंद्रीय नेतृत्व को नाम भेज दिए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को निर्णय लेना है. बहुत जल्दी विचार करके सरकार को नाम प्रेषित करेगी. पार्टी सरकार के प्रस्ताव पर गवर्नर उसको पूरा करेंगी और जल्द वह प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी. 

 

बीजेपी संगठन में जल्द होगा बदलाव
इस दौरान उन्होंने बीजेपी संगठन में बदलाव की खबरों पर कहा कि पार्टी में पुनर्गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव में जाना है. हमारे कुछ पद खाली हैं, कुछ लोग सरकार में चले गए. कुछ विधायक सांसद भी हमारे संगठन के लोग बने. कई जिला अध्यक्ष, एमएलसी बन गए हैं. एक बार सभी होमवर्क कर लिया है. केंद्रीय नेतृत्व जैसा अनुमोदन करेंगे उसी हिसाब से पुनर्गठन करेंगे. निश्चित रूप से ये जल्द होगा. सभी स्तर पर आंशिक परिवर्तन होगा. जिले, मंडल में भी बदलाव होगा. प्रदेश की हमारी जो टीम है उसमें भी एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला पार्टी का सिद्धांत है. जहां तक उनके दायित्व वाला विषय है वह पार्टी की गतिविधियों में शामिल नहीं है. उनका स्थान अभी खाली है उसे भी भरना है.


ट्विटर वार को लेकर सपा पर निशाना

भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया पर छिड़ी ट्विटर वार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की जो भी गतिविधियां है वह सभ्य समाज के हित में नहीं है. सभ्य समाज को संज्ञान लेना चाहिए. ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन किन परिस्थिति में ये स्थिति उत्पन्न हुई इस पर जरूर विचार करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के जो कमेंट आए वह व्यक्तिगत रूप से आए सपा की तरफ से अधिकृत पेज से इस तरह के कमेंट है, उस पर जरूर विचार करना चाहिए. ये मामला न्यायालय में है न्यायालय पर सबको विश्वास रखना चाहिए. लेकिन इतना जरूर है कि प्रदेश में अराजकता का कोई स्थान नहीं है. 

 

निवेश को लेकर कही ये बात
प्रदेश की सरकार बनने के बाद योगी जी और केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और देश में एक अच्छा माहौल हुआ है. चाहे कानून व्यवस्था से जुड़ा विषय हो या आम आदमी से जुड़ा विषय हो बेहतर काम हुआ है. दुनिया इससे प्रभावित है और यूपी में एक बेहतर निवेश का माहौल बनाने में योगी जी की सरकार सफल रही है. उसी का परिणाम है चाहे देसी हो विदेशी निवेशक हो, उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं. मुझे विश्वास है निवेश के माध्यम से प्रदेश के विकास को पूरा करने में हम सक्षम होंगे.