UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव से पहले गाजीपुर में सपा को बड़ा झटका, पूर्व सांसद राधामोहन सिंह ने दिया इस्तीफा
Ghazipur: गाजीपुर में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. बुधवार को सपा के पूर्व सांसद और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
UP MLC Election 2022: जनपद गाजीपुर में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. बुधवार को सपा के पूर्व सांसद और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मीडिया के सामने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों और सांसद अफजाल अंसारी के पार्टी में दखल देने के साथ ही, जमानिया के विधायक ओम प्रकाश सिंह पर भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए और इस्तीफे का एलान कर दिया.
एमएलसी चुनाव से पहले सपा को झटका
पूर्व सांसद राधामोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "आज मैं उस समाजवादी पार्टी को छोड़ रहा हूं जिसे मैंने 33 साल तक आत्मसात किया हुआ था आज वह सपा गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के हाथों में चली गई है. जो कि बसपा के सांसद है. गाजीपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के निर्णयों में अफजाल अंसारी का दखल है. मुन्ना बजरंगी की जब हत्या जेल में हुई थी तो सपा ने जितनी गंभीरता से उठाया था उतना गंभीरता अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिखलाया होता तब कुछ समझ में आता.
अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप
राधामोहन सिंह ने कहा कि "मेरा भाई जिसे यूपी सरकार ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चयनित किया था उसकी कोरोना काल में मौत हो गई लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांत्वना का एक शब्द नहीं कहा. जबकि माननीय मुलायम सिंह यादव, हमारी माता जी की मृत्यु के बाद हमारे घर तक आए थे. आज समाजवादी पार्टी उन लोगों के बीच में फंसी हुई है जो सिर्फ और सिर्फ उनकी प्रशंसा करते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब सभी जनपदों के नेता टिकट के लिए लखनऊ में जुटे हुए थे तब अब्बास अंसारी आते हैं और उनका सुरक्षाकर्मी उन्हें सीधे अखिलेश यादव के पास ले जाता है और 15 मिनट तक बात करने के बाद वो वापस आ जाते हैं लेकिन कार्यकर्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है.
ये भी पढें-
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश
Dehradun: स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून के पलटन बाजार का हुआ बुरा हाल, मंत्री बोले-लापरवाही बर्दाश्त नही से मौसम में आ सकता है बदलाव