Mafia Don Brijesh Singh to contest MLC Poll from Varanasi: जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह स्थानीय निकायों के माध्यम से, आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट और चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा, "बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार (निर्दलीय), अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह (निर्दलीय) और लोक दल के जयराम पांडे के नाम पर फॉर्म खरीदे गए हैं."


बृजेश ने 2016 में यह चुनाव जीता था. उनसे पहले उनकी पत्नी अन्नपूर्णा इसी सीट पर एमएलसी थीं. बृजेश सिंह को जनवरी 2008 में ओडिशा से गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में है. गाजीपुर जिले के एक अन्य माफिया और निर्दलीय विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के सदस्यों के साथ, मुठभेड़ में घायल होने के बाद से बृजेश 2001 से फरार था.


बृजेश को भारतीय जनता पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के करीबी कहा जाता है और ठाकुरों की राजनीति में उनका काफी दबदबा है. उनके भाई चुलबुल सिंह राज्य विधानमंडल के उच्च सदन में बीजेपी के एमएलसी थे और उनके भतीजे सुशील सिंह बीजेपी के विधायक हैं. एमएलसी चुनाव के लिए मतदान 3 मार्च को होगा.


पिछले चुनाव में बीजेपी ने किया समर्थन, सपा के उम्मीदवार को हराया था बृजेश सिंह ने
वर्ष 2016 में हुए विधान परिषद चुनाव में सेंट्रल जेल में बंद निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह को बीजेपी ने समर्थन दिया था. जहां उन्होंने सपा की निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना कुमारी को करीब 19 सौ वोटों से हराया था. निर्दलीय बृजेश कुमार सिंह को कुल 3038 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की मीना सिंह को सिर्फ 1084 वोट मिले थे.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: कांग्रेस नेता श्योराज जीवन ने मंच से मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, बोले-खा खाकर गैंडे की तरह...​​


Aligarh News: घर में घुसकर तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट, बदमाशों ने अपनाया ये शातिर तरीका