Election 2022: यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) में विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव (Legislative Council Local Body Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी अशोक अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी के साथ पहुंचे बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) ने निर्विरोध चुनाव जीतने का दावा किया, साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद फाइल्स और मेरठ फाइल्स भी बनवा लें, तुष्टीकरण की राजनीति करने वाला इस देश में कभी विजयी नहीं हो सकता और ना ही वह देश का नेता हो सकता है.


जीत का किया दावा
हरदोई जिले में सदर तहसील परिसर में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद स्थानीय निकाय उम्मीदवार अशोक अग्रवाल ने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी अशोक अग्रवाल ने खुद की जीत का दावा किया साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है इसके लिए वह आभारी हैं और चुनाव जीतने के बाद पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.


UP MLC Election: सुल्तानपुर और अमेठी जिले से MLC पदों के लिए चार लोगों ने भरा पर्चा, सपा प्रत्याशी ने कही यह बात


तुष्टीकरण की राजनीति करने वाला नहीं हो सकता विजयी
बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे बीजेपी नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल से सवाल किया गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स बनी है तो लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह और भी जगह की फाइल्स बनवा लें. मुरादाबाद फाइल्स, मेरठ फाइल्स, तुष्टीकरण की राजनीति करने वाला इस देश में कभी विजयी नहीं हो सकता है और देश का नेता नहीं हो सकता है.


यह भी पढ़ें


Board Exams 2022 Updates: जानिए- यूपी, राजस्थान, पंजाब समेत इन राज्यों में कब होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं