UP MLC Election Result: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सभी 13 उम्मीदवारों को सोमवार को रिटर्निग ऑफिसर बृज भूषण दुबे ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए छह साल की अवधि के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. निर्वाचित उम्मीदवारों में बीजेपी के नौ और समाजवादी पार्टी के चार उम्मीदवार शामिल हैं. निर्वाचित उम्मीदवारों में योगी आदित्यनाथ सरकार के सात मंत्री शामिल हैं.


इन मंत्रियों की लिस्ट में केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दया शंकर मिश्रा 'दयालु', जे.पी.एस. राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दानिश आजाद अंसारी और दो अन्य- लखनऊ बीजेपी प्रमुख मुकेश शर्मा और बनवारीलाल डोहरे शामिल हैं.  सोमवार को चुने गए समाजवादी उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जसमीर अंसारी, पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के लिए अपनी करहल सीट खाली की थी और शाहनवाज खान शामिल हैं.


सीएम योगी ने निर्वाचित उम्मीदवारों को दी बधाई


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर निर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'यूपी विधान परिषद (द्विवार्षिक) चुनाव-2022 में आज निर्वाचित हुए सभी माननीय सदस्य गण को हार्दिक बधाई. पूर्ण विश्वास है कि आप सभी की कर्मठता व जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता उच्च सदन की गरिमा को अभिवर्धित करेगी.  आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनेकानेक मंगलकामनाएं.'



ये भी पढ़ें-


Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात


UP News: नोएडा जिला अस्पताल में अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम को देख फूले अधिकारियों के हाथ-पांव, रजिस्टर संभालते आए नजर