UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी विधान परिषद के चुनाव में 33 सीटों पर जीती बीजेपी, सपा का नहीं खुला खाता
UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी विधान परिषद के चुनाव में 33 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, वहीं इस चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुल पाया है. तीन सीटें अन्य के खाते में गई हैं.
LIVE

Background
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते, सीतापुर में भी पवन सिंह चौहान की बंपर जीत
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीत चुके हैं. उन्हें 4,839 मत मिले हैं, वहीं सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को 407 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं सीतापुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी के पवन सिंह चौहान ने 3755 मतों के साथ एमएलसी चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है.
बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत
बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश को 5267 वोट मिले हैं वहीं सपा के संतोष यादव को 887 वोट मिले हैं. चुनाव में बीजेपी के सुभाष यदुवंश ने 4280 वोट से जीत दर्ज की है.
वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं
वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव जीत चुकी हैं. अन्नपूर्णा सिंह को कुल 4230 वोट मिले हैं. वहीं गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल चुनाव जीत चुके हैं. यूपी विधानसभा परिषद के चुनाव में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत देखने को मिली है. ऐसे में भाजपा की ओर से जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते, जौनपुर से ब्रजेश सिंह की हुई जीत
देवरिया-कुशीनगर सीट से बीजेपी के रतनपाल सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के कफील खान को हराया है. वहीं जौनपुर से बीजेपी ब्रजेश सिंह ने जीत हासिल की है. सपा के मनोज यादव को हराया है. रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीत चुके हैं. उन्होंने सपा के शंकर यादव सिंह को हराया है.
वाराणसी पहले दौर के काउंटिंग में अन्नपूर्णा सिंह आगे
वाराणसी पहले दौर के काउंटिंग में अन्नपूर्णा सिंह आगे हैं, उन्हें 2058 वोट मिले हैं वहीं सुदामा पटेल को मिले 103 वोट, सपा के उमेश को 171 वोट मिले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

