UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी विधान परिषद के चुनाव में 33 सीटों पर जीती बीजेपी, सपा का नहीं खुला खाता
UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी विधान परिषद के चुनाव में 33 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, वहीं इस चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुल पाया है. तीन सीटें अन्य के खाते में गई हैं.
LIVE
![UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी विधान परिषद के चुनाव में 33 सीटों पर जीती बीजेपी, सपा का नहीं खुला खाता UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी विधान परिषद के चुनाव में 33 सीटों पर जीती बीजेपी, सपा का नहीं खुला खाता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/45efb75bc23ba4c2d428396ebd93a705_original.jpg)
Background
UP MLC Elections Results: यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के नतीजे आज आयेंगे. मतगणना आज यानी मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. बता दें कि इन सीटों पर नौ अप्रैल को चुनाव हुआ था. मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर होगी. सुरक्षा के लिहाज से निर्वाचन आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बता दें कि इसके लिए सभी मतगणना केंद्रों पर आब्जर्वर की तैनाती भी की गई है. स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 35 निकाय सीटों पर 36 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया चार फरवरी को ही शुरू हुई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की वजह से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया था. 25 मार्च तक इसके लिए नामांकन दाखिल किये गये थे.
बुलडोजर बना चर्चा का विषय
एमएलसी चुनाव में भी बुलडोजर का क्रेज देखने को मिला. कई मतदाता बुलडोजर पर बैठकर अपने मत का प्रयोग करने लालगंज विकासखंड के बूथ पर पहुंचे. बुलडोजर पर बैठकर मत का प्रयोग करने पहुंचे मतदाताओं की खूब चर्चाएं हुईं. बुलडोजर चुनाव के दिन का आकर्षण का केंद्र भी बना रहा. लोग चर्चाएं भी करते दिखे और बुलडोजर पर बैठकर अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे.
सोनिया गांधी ने वोट नहीं डाला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) में कुल 4 प्रत्याशियों ने एमएलसी पद के लिए पर्चा भरा था जिसमें बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, सपा से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शंकर सिंह, वीरेंद्र यादव और दो निर्दलीय वीरेंद्र सिंह, मनीष कौशल शामिल है. बता दें कि जिले की सांसद सोनिया गांधी एमएलसी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने नहीं पहुंचीं थी.
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते, सीतापुर में भी पवन सिंह चौहान की बंपर जीत
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीत चुके हैं. उन्हें 4,839 मत मिले हैं, वहीं सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को 407 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं सीतापुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी के पवन सिंह चौहान ने 3755 मतों के साथ एमएलसी चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है.
बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत
बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश को 5267 वोट मिले हैं वहीं सपा के संतोष यादव को 887 वोट मिले हैं. चुनाव में बीजेपी के सुभाष यदुवंश ने 4280 वोट से जीत दर्ज की है.
वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं
वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव जीत चुकी हैं. अन्नपूर्णा सिंह को कुल 4230 वोट मिले हैं. वहीं गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल चुनाव जीत चुके हैं. यूपी विधानसभा परिषद के चुनाव में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत देखने को मिली है. ऐसे में भाजपा की ओर से जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते, जौनपुर से ब्रजेश सिंह की हुई जीत
देवरिया-कुशीनगर सीट से बीजेपी के रतनपाल सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के कफील खान को हराया है. वहीं जौनपुर से बीजेपी ब्रजेश सिंह ने जीत हासिल की है. सपा के मनोज यादव को हराया है. रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीत चुके हैं. उन्होंने सपा के शंकर यादव सिंह को हराया है.
वाराणसी पहले दौर के काउंटिंग में अन्नपूर्णा सिंह आगे
वाराणसी पहले दौर के काउंटिंग में अन्नपूर्णा सिंह आगे हैं, उन्हें 2058 वोट मिले हैं वहीं सुदामा पटेल को मिले 103 वोट, सपा के उमेश को 171 वोट मिले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)