UP MLC Election Result: 11 सीटों के लिए मतगणना जारी, सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन के नतीजे
यूपी विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे. 1 दिसंबर को इन सीटों पर मतदान हुआ था.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे. इन सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती जारी है. बता दें कि 1 दिसंबर को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इन सभी सीटों पर 55.47 फीसदी वोटिंग हुई थी. गोरखपुर फैज़ाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 73.94 फीसदी और शिक्षक खण्ड लखनऊ में सबसे कम 58.99 फीसदी हुई वोटिंग हुई.
कहां कितनी सीटें जिन 11 सीटों पर चुनाव हुए उनमें 5 स्नातक कोटे की हैं और 6 शिक्षक कोटे की. इसमें आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16 उम्मीदवार, लखनऊ स्नातक खंड सीट पर कुल 24 उम्मीदवार, मेरठ स्नातक खंड सीट पर कुल 30 उम्मीदवार और वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
अगर शिक्षक खंड MLC चुनाव की बात करें तो आगरा शिक्षक खंड सीट पर 16 उम्मीदवार, बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड सीट पर 15 उम्मीदवार, गोरखपुर फैजाबाद सीट पर 16 उम्मीदवार, लखनऊ खंड सीट पर 11 उम्मीदवार, मेरठ खंड सीट पर 15 उम्मीदवार और वाराणसी खंड सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
11 सीटों पर 199 उम्मीदवार कुल 11 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 199 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया. चुनाव आयोग ने एक विशेष तरह का पेन दिया था, जिसकी सहायता से वोटर अपनी वोटिंग की. यही नहीं, किसी और तरह के पेन प्रयोग करने पर मत अवैध घोषित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: