UP MLC Election Results: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट का रिजल्ट घोषित, बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक
MLC Election Results 2023: बरेली (Bareilly)-मुरादाबाद (Moradabad) खंड स्नातक पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) ने जीत की हैट्रिक लगाई है.
![UP MLC Election Results: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट का रिजल्ट घोषित, बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक UP MLC Election Results 2023 Bareilly Moradabad Seat Win by BJP Jai Pal Singh Vyast and Samajwadi Party lose UP MLC Election Results: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट का रिजल्ट घोषित, बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/ba73a9a2fc851e8ba62cb5499f5b70491675386582934369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP MLC Election Results 2023: यूपी में एमएलसी चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. इस चुनाव में बीजेपी (BJP) ने बरेली (Bareilly)-मुरादाबाद (Moradabad) खंड स्नातक पर जीत की हैट्रिक लगाई है. इस एमएलसी सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त (Jai Pal Singh Vyast) ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी को हराया है. बीजेपी प्रत्याशी ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है.
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर गुरुवार की देर रात रिजल्ट घोषित कर दिया गया. इस सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से सपा के प्रत्याशी को हराया है. जय पाल सिंह व्यस्त ने सपा के शिव प्रताप सिंह यादव को 51257 मतों से हराया है. इस जीत के साथ ही जय पाल सिंह व्यस्त ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. काउंटिग के दौरान सपा कभी भी लड़ाई में नहीं दिखी और बीजेपी के प्रत्याशी ने शुरू से ही सपा प्रत्याशी पर बड़ी लीड बना ली थी.
Ayodhya News: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय
तीसरे राउंड में बना ली थी बड़ी बढ़त
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर तीसरे राउंड में ही बीजेपी के जयपाल सिंह ने दोगुनी से ज्यादा की बढ़त बना ली थी. तीसरे राउंड तक बीजेपी को 27,029 वोट और सपा को 10,154 वोट मिले थे. इस वक्त बीजेपी 16,875 से आगे चल रही थी. लेकिन काउंटिग खत्म होने पर बीजेपी प्रत्याशी ने ये लीड 51,257 वोटों की बना ली और जीत दर्ज की.
इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह को कुल 66,179 वोट मिले थे. इसके अलावा सपा के प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव को 14,922 वोट ही मिले. बता दें कि बरेली-मुरादाबाद खंड की सीट जीतने के अलावा बीजेपी ने तीन और सीटों पर बढ़त बना रखी है. हालांकि कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर हंगामा होने के बाद से वोटों की गिनती रूकी हुई है. इन सभी सीटों पर बीते 30 जनवरी को वोटिंग हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)