कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया गया है. बीजेपी की खुशी और जश्न सिर्फ दिखावे के लिए है, उसे पता है कि ना तो बुद्धिजीवी और ना ही आम जनता उसके साथ हैं. 2024 में बीजेपी की कलाई खुल जाएगी. इसी के साथ बृजलाल खाबरी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आम जनता को करना है और जनता बीजेपी को अब देश और प्रदेश से हटाने का मन बना चुकी है.
सपा और बसपा पर भी साधा निशाना
स्टेट गेस्ट हाउस कांड (State Guest House Scandel) का मुद्दा उछाले जाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव कुछ दिन पहले तक एक दूसरे को बुआ भतीजा कहते थे और आज स्टेट गेस्ट हाउस कांड के बहाने एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले यह तय कर लें कि बुआ- भतीजे का रिश्ता रखना है या फिर आपस में झगड़ना है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुताबिक जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के साथ ही सपा और बसपा भी नकारात्मक राजनीति कर रही हैं, हालांकि जनता इस तरह की राजनीति से ऊब चुकी है. 2024 में लोग सिर्फ कांग्रेस के साथ ही जाएंगे.
यह भी पढ़ें:-
UP: BJP हुई और मजबूत, तो सपा का सपना चकनाचूर, MLC चुनाव के बाद ऐसे बदला विधान परिषद का समीकरण