UP MLC Election Results 2023 Highlights: एमएलसी चुनाव में BJP की जीत के बाद लखनऊ में जश्न, सपा की हार पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया

UP MLC Election Results 2023 Live Highlights: यूपी में विधान परिषद चुनाव के रिजल्ट गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. सुबह करीब आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 30 जनवरी को वोटिंग हुई थी.

ABP Live Last Updated: 03 Feb 2023 10:46 PM
स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी के मामले में रायबरेली में तहरीर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी के मामले में सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने तहरीर दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य की मीडिया टीम ने तहरीर दिए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने सपा नेता को संत महंत से स्वामी प्रसाद की जान को खतरा बताया है. स्वामी प्रसाद मौर्य की गर्दन काटने और उनके लिए अपशब्द कहने वालों के ऊपर FIR के लिए तहरीर दी है.

यूपी में दर्ज हुआ भूकंप का झटका

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूकंप का झटका दर्ज हुआ है, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश के शामली में भूकंप का केंद्र था.

रेप का आरोपी वकील प्रकाश नारायण शर्मा गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने रेप का आरोपी वकील प्रकाश नारायण शर्मा गिरफ्तार किया है, थाना न्यू आगरा पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. आज ही पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, कुछ समय पहले आरोपी वकील की कई महिलाओं के साथ अंतरंग तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.  

हापुड़ में तमंचे के बल पर बंधक बनाकर रेप

हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर में तमंचे के बल पर बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है. इसे लेकर डीएसपी हापुड़ स्तुति सिंह ने कहा कि थाना गढ़मुक्तेश्वर में वादी ने एक तहरीर में बताया कि अंकित नामक एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ अपने घर में तमंचे के बल पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

हापुड़ में तमंचे के बल पर बंधक बनाकर रेप

हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर में तमंचे के बल पर बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है. इसे लेकर डीएसपी हापुड़ स्तुति सिंह ने कहा कि थाना गढ़मुक्तेश्वर में वादी ने एक तहरीर में बताया कि अंकित नामक एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ अपने घर में तमंचे के बल पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

इटावा में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित

उत्तर प्रदेश के इटावा में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को कथित रूप से खंडित किया गया है. इस मामले को लेकर एडीएम जय प्रकाश ने कहा कि हमें बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था और मूर्ति के पुन:निर्माण करने की कार्रवाई की. हमने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, हमें गांव वासियों ने सहयोग दिया.

आतंकी मुर्तजा को फांसी सजा सुनाए जाने पर ATS टीम हुई सम्मानित

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मी पर हमले के आरोपी आतंकी मुर्तजा को फांसी सजा सुनाए जाने पर एटीएस टीम सम्मानित हुई. डीजीपी डीएस चौहान ने एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा और टीम सहित गोरखपुर के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. डीजीपी की कमेंडेशन डिस्क और नकद पुरुष्कार राशि से किया सम्मानित गया.  
 

बजट से किसी के चेहरे पर नहीं खुशी- अखिलेश

हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश का बजट पास हुआ है इससे किसी के चेहरे पर खुशी नहीं है. क्या बजट में महंगाई और बेरोजगारी को कम करने का कोई फैसला लिया गया है?

यूपी में 12 डिप्टी SP के तबादले, महेश त्यागी बने एसीपी नोएडा

यूपी सरकार का प्रशासनिक फेरबदल जारी है, यहां पर 12 डिप्टी एसपी के तबादले हुए हैं. रवि कुमार सिंह एसीपी गाजियाबाद बने हैं और सुनील कुमार सिंह को डिप्टी एसपी मैनपुरी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सुजीत कुमार राय एसीपी गाजियाबाद, महेश त्यागी एसीपी नोएडा, नवीना शुक्ला डिप्टी एसपी गोंडा, संतोष कुमार तृतीय डिप्टी एसपी श्रावस्ती, राजीव द्विवेदी डिप्टी एसपी अलीगढ़, पवन गौतम एसीपी नोएडा, अजीत कुमार रजक एसीपी गाजियाबाद, शाहिदा नसरीन मंडलाधिकारी अलीगढ़, दद्दन प्रसाद डिप्टी एसपी सोनभद्र और सत्य प्रकाश शर्मा एसीपी एलआईयू आगरा बने हैं.

 हॉस्पिटल के बेड बनाने वाले कारखाने में लाखों की चोरी

कानपुर में हॉस्पिटल के बेड बनाने वाले कारखाने में लाखों की चोरी हुई है. चोरों ने मशीनरी समेत करीब 2.5 लाख का माल उड़ाया, चोरी की यह वारदात कारखाने में लगे सीसीटीवी में कैद हुई. यह मामला कानपुर के गुजैनी थानाक्षेत्र के बिहारीपुरवा इलाके का है.

MLC चुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- "उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है."

MLC चुनाव में सपा की हार के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में (MLC Elections Results) में समाजवादी पार्टी की हार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी बेईमानी कर ले और बेईमानी की बधाई एक दूसरे को दे. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि यह पहला चुनाव नहीं है, इससे भी पहले ऐसे चुनाव हुए हैं.

MLC चुनाव में हार पर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया ये बयान

समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने एमएलसी चुनाव में हुई पार्टी की हार को लेकर कहा कि पार्टी के अंदर विचार किया जाएगा हार और जीत लगी रहती है. सपा सांसद ने कहा कि पार्टी इस पर मंथन करेगी कि कैसे आगे बढ़ा जाए. वहीं उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो बयान दिया है उन्होंने कुछ सोच कर ही दिया होगा मुझे रामचरितमानस के बारे में कुछ भी नहीं पता है मैंने नहीं पढ़ा है.

UP MLC Elections Result: बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा- मंत्री सुरेश खन्ना

एमएलसी चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में जो सरकार चल रही है. ऐसे में बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

UP MLC Elections Result: 'जनता बीजेपी को दे चुकी है आर्शीवाद'- MLA आकाश सक्सेना

रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने एमएलसी चुनाव में जीत पर प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "गुरु जी डॉक्टर जयपाल सिंह जी की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की जीत है. इस जीत से साफ हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को आशीर्वाद दे चुकी है."

UP MLC Elections Result: लखनऊ में जश्न मना रहे कार्यकर्ता

यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत बाद लखनऊ में कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता लखनऊ में कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं.

UP MLC Elections Result: भूपेंद्र चौधरी बोले- 'जनता का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा'

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "हमारी रणनीति एक ही है हम अपनी सरकारों के काम को लेकर जनता के बीच जायेंगे. जनता को पता है कि हमने काम किया है और आगे आने वाले समय में भी जनता का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा."

UP MLC Elections Result: बसपा में ही हमेशा से पिछड़ों का आत्म-सम्मान सुरक्षित- मायावती

मायावती ने आगे कहा कि वैसे भी यह जगज़ाहिर है कि देश में एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान की कद्र बसपा में ही हमेशा से निहित और सुरक्षित है, जबकि बाकी पार्टियां इनके वोट के स्वार्थ की खातिर किस्म-किस्म की नाटकबाजी ही ज्यादा करती रहती हैं.

UP MLC Elections Result: 'महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों की उपेक्षा सपा, बीजेप और कांग्रेस ने की'- मायावती

मायावती ने कहा, ‘‘इतना ही नहीं, देश के अन्य राज्यों की तरह उप्र में भी दलितों, आदिवासियों व ओबीसी समाज के शोषण, अन्याय, नाइन्साफी तथा इन वर्गों में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों आदि की उपेक्षा एवं तिरस्कार के मामले में कांग्रेस, भाजपा व समाजवादी पार्टी भी कोई किसी से कम नहीं.’’

UP MLC Elections Result: 'बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को शूद्र कहकर सपा न करे संविधान की अवहेलना'- मायावती

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश में कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों का ग्रंटा रामचरितमानस व मनुस्मृति आदि नहीं बल्कि भारतीय संविधान है, जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने इनको शूद्रों की नहीं बल्कि एससी, एसटी व ओबीसी की संज्ञा दी है. अतः इन्हें शूद्र कहकर सपा इनका अपमान न करे तथा न ही संविधान की अवहेलना करे.’’

UP MLC Elections Result: 'सपा भीमराव आंबेडकर को ‘शूद्र’ कहकर उनका अपमान नहीं'- मायावती

मायावती ने कहा कि संविधान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने इन वंचित तबकों को ‘शूद्र’ नहीं बल्कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की संज्ञा दी है और सपा इन्हें ‘शूद्र’ कहकर उनका अपमान नहीं करे और न संविधान की अवहेलना करे.

UP MLC Elections Result: 'देश में कमजोर और उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ है भारतीय संविधान'- मायावती

रामचरितमानस प्रकरण में समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती ने शुक्रवार को कहा कि देश में कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ ‘रामचरितमानस या मनुस्मृति’ नहीं बल्कि ‘भारतीय संविधान’ है.

UP MLC Elections Result: 'देश में कमजोर और उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ है भारतीय संविधान'- मायावती

रामचरितमानस प्रकरण में समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती ने शुक्रवार को कहा कि देश में कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ ‘रामचरितमानस या मनुस्मृति’ नहीं बल्कि ‘भारतीय संविधान’ है.

UP MLC Elections Result: भूपेंद्र चौधरी बोले- 'सपा नेताओं पर होगी कार्रवाई'

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "जिस तरह से एसपी के नेताओं ने रामचरित मानस का अपमान किया वो निंदनीय है. करोड़ो लोगों की आस्था का अपमान किया है. संविधान के मुताबिक उन पर कार्रवाई की जायेगी."

UP MLC Elections Result: भूपेंद्र चौधरी बोले- 'समाज को लड़वाने की कोशिश करने वालों को जनता ने नकार दिया'

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोली- 'विधान परिषद चुनाव में जीते हुए सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं. इस परिणाम से ये तय हो गया है कि प्रदेश में जिस तरह से एसपी ने दंगा कराने और समाज को लड़वाने की कोशिश की है उसको नकार दिया है.'

Watch: बीजेपी ने लहराया जीत का परचम, 5 में से 4 एमएलसी सीटों पर दर्ज की जीत

Watch: सीएम योगी ने दी MLC चुनावों के विजेताओं को बधाई

UP MLC Elections Result: केशव प्रसाद मौर्य- 'बाबूलाल तिवारी को शानदार जीत की हार्दिक बधाई'

UP MLC Elections Result: केशव प्रसाद मौर्य- 'बढ़ रही है "ब्रांड मोदी" की चमक'

UP MLC Elections Result: संघमित्रा मौर्या बोलीं- 'जयपाल सिंह व्यस्त को जीत की हार्दिक बधाई'

UP MLC Elections Result: केशव प्रसाद मौर्य- 'जयपाल सिंह व्यस्त को शानदार जीत की हार्दिक बधाई'

UP MLC Elections Result: केशव प्रसाद मौर्य- 'अरुण पाठक को शानदार विजय की हार्दिक बधाई'

UP MLC Elections Result: केशव प्रसाद मौर्य- 'देवेंद्र प्रताप सिंह आपको शानदार विजय की हार्दिक बधाई'

UP MLC Elections Result: केशव प्रसाद मौर्य- 'बीजेपी प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई'

UP MLC Elections Result: भूपेंद्र चौधरी- 'संकल्प को सिद्ध करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे'

यूपी एमएलसी चुनाव में जीत के बाद भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रबुद्ध मतदाताओं द्वारा चयनित आप सभी सदस्य, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रखर नेतृत्व में 'अन्त्योदय' के संकल्प को सिद्ध करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे."

UP MLC Elections Result: भूपेंद्र चौधरी- 'ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं'

UP MLC Elections Result: सीएम योगी बोले- 'सभी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति मेरी शुभकामनाएं'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति उ.प्र. विधान परिषद की गरिमा को बढ़ाएगी. नए सदस्यों के सार्वजनिक जीवन का सुदीर्घ अनुभव 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति मेरी शुभकामनाएं."

UP MLC Elections Result: सीएम योगी- 'बीजेपी की जीत डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है."

UP MLC Elections Result: कानपुर शिक्षक खंड सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते

कानपुर शिक्षक खंड सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने गिनती के दौरान पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी और अंत तक बढ़त बनाए रखी.

Watch: कानपुर उन्नाव स्नातक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक जीते

UP MLC Elections Result: यूपी स्नातक एमएलसी चुनावों में बीजेपी का जलवा

UP MLC Elections Result: मंत्री जितिन प्रसाद ने दी एमएलसी चुनाव में जीत की बधाई

योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद ट्वीट कर लिखा, "बरेली-मुरादाबाद स्नातक खंड से विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह "व्यस्त" को जीत की हार्दिक बधाई. एक बार पुनःमतदाताओं ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शानदार नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त की है."

UP MLC Elections Result: सीएम योगी और पीएम मोदी के विजन पर करेंगे काम- देवेंद्र प्रताप सिंह

बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत के बाद कहा कि हम आगे सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आगे ले जाने का काम करेंगे. 

UP MLC Elections Result: जनता ने चुनाव में दी सपा को सीख- देवेंद्र प्रताप सिंह

बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत के बाद कहा कि जनता ने बता दिया कि जो भी सनातन धर्म का अनादर करेगा जनता ने उसको सीख देगी.

UP MLC Elections Result: सपा की निकल चुकी है हवा- देवेंद्र प्रताप सिंह

बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड पर जीत के बाद कि सपा की हवा निकल चुकी है. 2024 में हमने सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी कर ली है.

UP MLC Elections Result: एमएलसी चुनाव में जीत पर केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दी बधाई

UP MLC Elections Result:एमएलसी चुनाव में जीत पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई

एमएलसी चुनाव में जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, "शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई,बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया. मतदाताओं के प्रति आभार, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी, अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया. समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा."

UP MLC Elections Result: यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की चार सीटों पर जीत

यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत दर्ज की है.

UP MLC Elections Result: कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर रिजल्ट का अधिकारिक एलान बाकी

कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल की जीत तय मानी जा रही है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.

UP MLC Elections Result: कानपुर शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत तय

कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल की जीत तय हो गई है. वे बड़ी लीड के साथ आगे चल रहे हैं.

UP MLC Elections Result: कानपूर स्नातक सीट पर बीजेपी के अरुण पाठक जीते

उत्तर प्रदेश में शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कानपूर में भी स्नातक एमएलसी चुनाव का नतीजा आ गया है. बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक ने जीत दर्ज की है.

UP MLC Elections Result: कानपुर शिक्षक खंड सीट पर हंगामें के बाद रुकी काउंटिग

कानपुर शिक्षक खंड की एमएलसी सीट पर पहले राउंड की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बीजेपी ने हंगामा किया है. हंगामे के दौरान काउंटिंग हॉल में जिला महामंत्री शिवराम सिंह भी मौजूद थे. 

UP MLC Elections Result: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर 51,257 वोटों से जीती बीजेपी

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया है. बीजेपी प्रत्याशी ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है.

UP MLC Elections Result: कानपुर स्नातक खंड सीट पर बीजेपी करीब 15 हजार वोटों से आगे

कानपुर स्नातक खंड की एमएलसी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अरुण पाठक करीब 15 हजार वोटों से आगे हैं. यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर कमलेश यादव पीछे चल रहे हैं. 

UP MLC Elections Result: कानपुर स्नातक खंड की सीट पर बीजेपी आगे

कानपुर स्नातक खंड की एमएलसी सीट पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक 15 हजार वोटों से आगे हैं. 

UP MLC Elections Result: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर जीती बीजेपी

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव को हराया है.

UP MLC Elections: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. यहां तीसरी बार बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त एमएलसी बने हैं. 

कानपुर स्नातक MLC चुनाव की मतगणना जारी, BJP प्रत्याशी हुए आगे 

कानपुर स्नातक एमएलसी चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है, बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक 8500 वोटों से आगे हैं. बीजेपी उम्मीदवार सपा के कमलेश यादव से आगे चल रहे हैं. कानपुर स्नातक एमएलसी चुनाव के नतीजों को लेकर अभी तक 2 राउंड की मतगणना हुई है. इस सीट के नतीजों के लिए 14 राउंड तक काउंटिंग होनी है. वहीं शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए रोकी गई काउंटिंग शुरू हो गई है.

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी की काउंटिग जारी, बीजेपी प्रत्याशी आगे

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव की काउंटिग जारी, पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर जय सिंह व्यस्त 4787 वोट से आगे हैं. अब तक यहां पर बीजेपी को 8578 वोट मिले हैं, जबकि सपा को 3891 वोट मिले, इसके साथ ही 994 वोट निरस्त हुए.

कानपुर शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतगणना स्थल पर हंगामा, वोटों की गिनती रुकी 

कानपुर शिक्षक एमएलसी चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां मतगणना के दौरान हंगामे के बाद वोटों की गिनती रुक गई है और आयोग को आपत्ति के बारे में सूचना दी गई. एक पार्टी के एजेंट ने 366 वोट अपने पास लिखे थे, जब 307 वोट निकले तो हंगामा शुरू हो गया. एजेंट के हस्ताक्षर न करने को लेकर भी बीजेपी ने हंगामा किया था. एक टेबल पर वोटों की गिनती के बाद सभी एजेंट हस्ताक्षर करते हैं, वहीं रिकाउंटिंग की मांग को लेकर बीजीपी के एजेंट अड़े हुए. राज बहादुर चंदेल शिक्षक एमएलसी चुनावों में बीजेपी के वेणु रंजन से आगे चल रहे हैं.

पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार आगे

गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह 4000 मतों से आगे हैं. इसके साथ ही बरेली एमएलसी चुनाव में पहले राउंड में बीजेपी के जय पाल सिंह व्यस्त 4787 वोट से आगे हैं, यहां बीजेपी को अब तक के रुझान में 8578 वोट जबकि सपा को 3891 वोट और 994 वोट निरस्त हुए.

इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक MLC चुनाव रिजल्ट के लिए 14 हजार वोटों की गिनती हुई पूरी

इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव का रिजल्ट आज जारी होना और इसके लिए 14 हजार वोटों की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी 360 वोटों से आगे हैं, बाबूलाल तिवारी को 4534 वोट मिले हैं. वहीं 3 बार से लगातार एमएलसी रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश त्रिपाठी को 4174 वोट मिले. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र प्रताप पटेल को 2763 वोट व 624 वोट रद्द हुए.

 कानपुर शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतगणना के बीच हंगामा

कानपुर शिक्षक एमएलसी चुनाव के नतीजों को लेकर हो रही मतगणना के बीच हंगामा हुआ है. पहले राउंड की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बीजेपी ने हंगामा किया, बीजेपी समर्थकों ने काउंटिंग हॉल में जमकर हंगामा किया. बीजेपी जिला महामंत्री शिवराम सिंह ने तानशाही नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए हंगामा किया. वहीं मंडलायुक्त और चुनाव के RO डॉक्टर राजशेखर ने बीजेपी समर्थकों को समझाया. निर्दलीय उम्मीदवार राज बहादुर चंदेल को पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पर बढ़त मिली है. वहीं बीजेपी समर्थक एजेंट हॉल में ही धरने पर बैठे.

हर टेबल पर डीएम की है नजर 

कानपुर स्नातक मतगणना का कार्य समय से शुरू हो गया था, स्नातक सीट पर पहले राउंड की गिनती के बाद अरुण पाठक आगे चल रहे हैं. शाम 5 बजे के बाद पहले राउंड की गिनती पूरी की गई, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक आगे चल रहे हैं. स्नातक सीट पर 86,396 मतों की गणना की जा रही है. वहीं स्नातक सीट पर मतों की गणना में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और यहां कमिश्नर डा. राज शेखर, कानपुर नगर डीएम विशाख व कानपुर देहात डीएम नेहा जैन हर टेबल पर राउंड कर रही हैं. सभी एजेंट को मतों से जुड़ी हर एक जानकारी दी जा रही है. 

इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक MLC चुनाव के दो रुझान जारी

इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव के नतीजों के लेकर दो रुझान सामने आ गए हैं. इन रुझानों के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी 500 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को 4508 वोट मिले हैं, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र प्रताप पटेल को 2891 वोट मिले. वहीं 3 बार से लगातार एमएलसी रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश त्रिपाठी को 3995 वोट मिले.

पहले चरण की मतगणना के दौरान नोकझोंक, सपा प्रत्याशी का गड़बड़ी का आरोप

गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक चुनाव के नतीजों को लेकर हो रही मतगणना में पहले चरण में नोकझोंक देखने को मिली. समाजवादी प्रत्याशी कमलाकांत मौर्य ने मतगणना एजेंट पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. 

कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट में 2 राउंड की गिनती खत्म

कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट के चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. शिक्षक एमएलसी चुनावों में मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार राज बहादुर चंदेल आगे चल रहे हैं. शिक्षक एमएलसी सीट में 2 राउंड की गिनती खत्म हो गई है, जिसमें करीब 600 वोट से बीजेपी के वेणु रंजन भदौरिया से आगे चल रहे हैं. वहीं स्नातक एमएलसी सीट पर मतगणना भी शुरू हो गई है.

इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक के चुनाव में सबसे अधिक हुआ था मतदान

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए 5 सीटों पर हुई वोटिंग के लिए सबसे अधिक मतदान इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक चुनाव में 75.86 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इसके बाद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक में 43.19 प्रतिशत वोटिंग, कानपुर खंड स्नातक-40.93 प्रतिशत मतदान, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक में 53.72 प्रतिशत वोटिंग और कानपुर खंड शिक्षक सीट के लिए 68.93 प्रतिशत मतदान हुआ था.

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव के नतीजों की काउंटिंग जारी

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस बीच बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी की काउंटिग भी हो रही है, सुबह 8 बजे से बंडल खुलने ओर उसके बाद प्रत्याशी के हिसाब से अलग अलग बंडल बनाने का काम अब पूरा होने वाला है. यहां पर 14 टेबल पर बंडल खोले जा रहे हैं, यहां पर बीजेपी के जय पाल सिंह व्यस्त और सपा से शिव प्रताप सिंह यादव समेत 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नतीजों का पहला रुझान जारी

यूपी इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. जिसका पहला रुझान शाम 4 बजे सामने आ गया है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी 2338 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र पटेल 1600 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

यूपी MLC चुनाव के नतीजों का पहला रुझान आया सामने

कानपुर शिक्षक एमएलसी चुनाव के नतीजे का पहला रूझान सामने आ गया है. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल 700 वोटों से आगे चल रहे हैं.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गईं है 14 टेबल

यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मतगणना जारी है. वाणिज्य भवन में बने स्ट्रांग रूम के बाहर 14 टेबल लगाई गई हैं, बंडल बनाने की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रुझान आने  शुरू हो जाएंगें. गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन चुनाव में 17 जिलों के 248000 वोटर रहे हैं, जिसमें से गोरखपुर में 40000 वोटर को मताधिकार का प्रयोग करना था. 17 जिलों में 30 जनवरी को मतदान के बाद मतपेटियों को गोरखपुर विश्विद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया था, आज देर रात मतगणना के बाद परिणाम घोषित  होने की उम्मीद है.

बदायूं में सबसे अधिक वोटिंग

यूपी एमलीसी चुनाव में बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में एक लाख 72 हजार 297 मतदाताओं ने वोट डाले थे. इस दौरान बदायूं में सबसे अधिक 63.70 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही रामपुर में सबसे कम 45.04 फीसदी वोट डाले गए.

कानपुर स्नातक-शिक्षक एमएलसी चुनावों को लेकर मतगणना जारी

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए कानपुर स्नातक-शिक्षक एमएलसी सीट पर मतपत्रों की बंडलिग पूरी हो गई है. कुछ घंटे बाद स्नातक सीट पर मतपत्रों को अलग करने का पूरा काम होगा. फिर देर रात तक नतीजे आएंगे.

कानपुर में मतपेटी से अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हंगामा

यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच कानपुर में शिक्षक एमएलसी की मतगणना के दौरान हंगामा हो गया. यह हंगामा टेबल नंबर 12 में एक अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हुआ. एजेंट के हंगामे के बाद इसको जांच के बाद अलग कर दिया था.

यूपी MLC चुनाव के लिए इन जिलों में हुआ था मतदान

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत शामिल थे. इसके साथ ही शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर शामिल हैं. , संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर में भी वोटिंग हुई.

पांच सीटों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवार

यूपी एमएलसी चुनाव में पांच सीटों पर हुए चुनाव के लिए नतीजे आज घोषित किए जाने हैं. राज्य की पांच सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला रहा है. पांच एमएलसी सीटों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.

Watch: एमएलसी चुनाव को लेकर काउटिंग के बीच सुरक्षा के कैसे इंतजाम ?

UP MLC Elections Results: मतगणना स्थल पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

यूपी एमएलसी चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. हालांकि अब मतगणना स्थल पर समर्थकों की संख्या बढ़ने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. 

UP MLC Elections Results: कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 8,417 पुरुषों ने किया वोट

कानपुर में एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना जारी है. यहां शिक्षक एमएलसी चुनाव में कानपुर नगर, उन्नाव और कानपुर देहात में में 8,417 पुरुष और 5,104 महिलाओं ने मतदान किया.

UP MLC Elections Results: एमएलसी चुनाव में जीत से बचेगी सपा के लिए नेता विपक्ष की कुर्सी

यूपी एमएलसी चुनाव में सपा के लिए कम से कम से एक सीट पर जीत जरूरी है, जिससे विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी बचाई जा सके.

Watch: MLC की 5 सीटों पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर

UP MLC Elections Results: प्रचंड बहुमत से जीतेंगे शिक्षक या स्नातक की सीट- ब्रजेश पाठक

यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सभी पांच सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी. हम प्रचंड बहुमत से शिक्षक या स्नातक की सीट जीतेंगे.

UP MLC Elections Results: सभी पांच सीटों पर जीतेगी बीजेपी- ब्रजेश पाठक

यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सभी पांच सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी. 

UP MLC Elections Results: प्रशासन ने समर्थकों को मतगणना स्थल से दूर रहने को कहा

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना जारी है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं, इस समर्थकों को मतगणना स्थल से एक निश्चित दूरी पर रहने के लिए कहा गया है. 

UP MLC Elections Results: गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट 43.19% हुई है वोटिंग

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मतगणना जारी है. गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर 43.19 फीसदी वोट पड़ा है. 

UP MLC Elections Results: झांसी-प्रयागराज स्नातक सीट पर बाबू लाल तिवारी हैं बीजेपी उम्मीदवार

झांसी-प्रयागराज स्नातक सीट से सपा के टिकट पर एसपी सिंह पटेल और बीजेपी के टिकट पर डॉ बाबू लाल तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर आज मतगणना हो रही है.

UP MLC Elections Results: झांसी-प्रयागराज स्नातक सीट पर एसपी सिंह पटेल हैं सपा के उम्मीदवार

झांसी-प्रयागराज स्नातक सीट से सपा के टिकट पर एसपी सिंह पटेल और बीजेपी के टिकट पर डॉ बाबू लाल तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर आज मतगणना हो रही है.

UP MLC Elections Results: शाहजहांपुर, बदायू और पीलीभीत समेत 9 जिलों के वोटों की गिनती बरेली में जारी

बरेली, शाहजहांपुर, बदायू, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर और संभल जिलों के मतों की गिनती बरेली में हो रही है. बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया की सभी नौ जिलों की काउंटिंग बरेली के परसखेड़ा में हो रही है. जहां पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है.

UP MLC Elections Results: नौ जिलों की काउंटिंग बरेली के परसखेड़ा में जारी- कमिश्नर

बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया की सभी नौ जिलों की काउंटिंग बरेली के परसखेड़ा में हो रही है. जहां पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है.

Watch: कानपुर में मतगणना जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

UP MLC Elections Results: बरेली के परसाखेड़ा में 14 टेबल पर मतगणना जारी

बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में 92,704 वोटरों ने अपना वोट डाला था. जिनकी मतगणना बरेली के परसाखेड़ा क्षेत्र में 14 टेबल पर शुरू हो गई है.

UP MLC Elections Results: कानपुर में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम- पुलिस आयुक्त

कानपुर में एमएलसी चुनावों को लेकर मतगणना चल रही है, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बाबत कानपुर पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी है.

UP MLC Elections Results: बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर पड़े हैं 92,704 वोट

बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में 92,704 वोटरों ने अपना वोट डाला था. जिनकी मतगणना बरेली के परसाखेड़ा क्षेत्र में 14 टेबल पर शुरू हो गई है.

UP MLC Elections Results: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर मैदान में 10 उम्मीदवार

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है. बरेली में बीजेपी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त और समाजवादी पार्टी से शिव प्रताप सिंह के साथ कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

Watch: MLC की 5 सीटों पर मतों की गिनती जारी

UP MLC Elections Results: बरेली के परसखेड़ा में हो रही मतगणना

बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र सीट के लिए नौ जिलों की बरेली में वोटों की गिनती हो रही है. बरेली स्थित परसखेड़ा में मतगणना जारी है.

UP MLC Elections Results: बरेली में 9 जिलों के वोटों की हो रही गिनती

बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र सीट के लिए नौ जिलों की बरेली में वोटों की गिनती हो रही है. बरेली स्थित परसखेड़ा में मतगणना जारी है.

UP MLC Elections Results: बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट शिव प्रताप सिंह यादव हैं सपा उम्मीदवार

बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र सीट से बीजेपी जय पाल सिंह व्यस्त और सपा के शिव प्रताप सिंह यादव के बीच मुकाबला है. इस सीट पर वोटों की गिनती जारी है.

UP MLC Elections Results: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर मतगणना जारी

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है. दोपहरे दो बजे के बाद नतीजे आने की संभावना है. 

UP MLC Elections Results: कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट पर वेणु रंजन भदौरिया हैं बीजेपी उम्मीदवार

कानपुर-उन्नाव शिक्षक क्षेत्र सीट से बीजेपी ने वेणु रंजन भदौरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर कमलेश यादव को मैदान में उतारा है. 

UP MLC Elections Results: गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट मैदान में 24 प्रत्याशी

गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर कुल 24 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें बीजेपी से देवेंद्र प्रताप सिंह और सपा से करुणा कांत मोर्य चुनाव लड़ रहे हैं.

UP MLC Elections Results: गोरखपुर विश्वविद्यालय में 14 टेबल पर मतगणना जारी

गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मतगणना हो रही है. यहां स्ट्रांग रूम में 14 टेबल पर मतगणना जारी है.

UP MLC Elections Results: गोरखपुर विश्वविद्यालय में मतगणना जारी

गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मतगणना हो रही है. यहां स्ट्रांग रूम में 14 टेबल पर मतगणना जारी है.

UP MLC Elections Results: बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट पर जय पाल सिंह व्यस्त हैं बीजेपी उम्मीदवार

बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से सपा के टिकट पर शिव प्रताप यादव और बीजेपी के टिकट पर जय पाल सिंह व्यस्त मैदान में हैं. 

UP MLC Elections Results: बरेली-मुरादाबाद सीट पर शिव प्रताप यादव हैं सपा उम्मीदवार

बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से सपा के टिकट पर शिव प्रताप यादव और बीजेपी के टिकट पर जय पाल सिंह व्यस्त मैदान में हैं. 

UP MLC Elections Results: निश्चित एरिया तक जा सकेंगे समर्थक

एमएलसी चुनाव में मतगणना स्थल पर एजेंटों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. एक निर्धारित एरिया तक समर्थक जा रहे हैं.

UP MLC Elections Results: मतगणना स्थल पर एजेंटों के लिए बैठने की व्यवस्था

कानपुर में वरीयता के आधार पर मतगणना की जाएगी. जबकि मतगणना स्थल पर एजेंटों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. 

UP MLC Elections Results: कानपुर में अलग-अलग हॉल में हो रही स्नातक और शिक्षक सीट की मतगणना

तीनों जिलों की मतगणना कानपुर में ही हो रही है. स्नातक और शिक्षक दोनों चुनाव की मतगणना अलग-अलग हॉल में की जा रही है.

UP MLC Elections Results: कानपुर में हो रही तीनों जिलों की मतगणना

एमएलसी चुनाव में तीनों जिलों की मतगणना कानपुर में हो रही है. यहां आईटीआई पांडू नगर में कड़े सुरक्षा घेरे में मतगणना हो रही है.

UP MLC Elections Results: कानपुर में मतगणना स्थल पर CCTV से निगरानी

कानपुर स्थित ITI परिसर में मतगणना के लिए 224 कर्मी लगाए गए हैं. इसके अलावा केंद्र पर CCTV से निगरानी रखी जारी है. केंद्र के चारो ओर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. 

UP MLC Elections Results: कानपुर में मतगणना के लिए लगाए गए 224 कर्मी

कानपुर में शिक्षक खंड और स्नातक खंड की सीटों के लिए मतगणना जारी है. यहां ITI परिसर में मतगणना के लिए 224 कर्मी लगाए गए हैं. 

UP MLC Elections Results: कानपुर में दोनों सीटों पर मतगणना जारी

कानपुर में शिक्षक खंड और स्नातक खंड की सीटों के लिए मतगणना जारी है. यहां ITI परिसर में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गईं हैं, जहां दोनों सीटों की मतगणना हो रही है. 

UP MLC Elections Results: सपा के लिए एक सीट पर जीत जरूरी

यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए पांच सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. पांच में से एक सीट पर समाजवादी पार्टी के लिए जीत जरूरी है. दरअसल, वर्तमान में सपा के विधान परिषद में 9 सदस्य हैं. उसे विपक्ष की कुर्सी पर बचे रहने के लिए 10 सदस्यों की आवश्यकता है.

UP MLC Elections Results: कानपुर में ITI परिसर में मतगणना शुरू

कानपुर में शिक्षक खंड और स्नातक खंड की सीटों के लिए मतगणना जारी है. यहां ITI परिसर में मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 

गोरखपुर विश्वविद्यालय में मतगणना जारी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मतगणना हो रही है. गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन चुनाव में 17 जिलों के 248000 वोटर रहे हैं, जिसमें से गोरखपुर में 40000 वोटर को मताधिकार का प्रयोग करना था.

UP MLC Elections Results: चुनाव के लिए पांच जनवरी से शुरू हुआ था नामांकन

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए पांच जनवरी से 12 जनवरी तक नामांकन हुआ था. इसके बाद 16 जनवरी तक नाम वापस लेने का समय था.

UP MLC Elections Results: बैलेट पेपर से हुआ है चुनाव

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है. इस चुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव हुआ था.

UP MLC Elections Results: 2 शिक्षक और 3 स्नातक खंड की सीटों पर गिनती जारी

यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में दो शिक्षक और तीन स्नातक खंड की सीटों पर चुनाव हुआ है.

UP MLC Elections Results: एमएलसी चुनाव में वोटों की गिनती जारी

यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में दो शिक्षक और तीन स्नातक खंड की सीटों पर चुनाव हुआ है.

UP MLC Elections Results: एमएलसी चुनाव से बीएसपी और कांग्रेस बाहर

यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है. इस चुनाव में बीएसपी और कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

एमएलसी की सभी सीटों पर केशव प्रसाद मौर्य ने किया जीत का दावा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी इन सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. 

UP MLC Elections Results: 12 फरवरी को खत्म हो रहा है पांच एमएलसी का कार्यकाल

एमएलसी की पांच सीटों में गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र, कानपुर खंड की स्नातक सीट, झांसी- प्रयागराज क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र की सीट है. इनका कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है.

UP MLC Elections Results: एमएलसी चुनाव में सपा की जीत जरूरी

यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज होगी. इस चुनाव में सपा के लिए जीत जरूरी है. जिससे विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी को बचाया जा सके.

UP MLC Elections Results: मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आज सुबह आठ बजे 14 टेबल पर मतगणना शुरू होगी. मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

UP MLC Elections Results: सभी सीटों पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर

यूपी एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. एमएलसी की पांच सीटों पर कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा. 

UP MLC Elections Results: आज सुबह आठ बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

पांच एमएलसी सीटों के लिए 17 जिलों में 30 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक 43.19 प्रतिशत वोट पड़े थे. आज सुबह आठ बजे 14 टेबल पर मतगणना शुरू होगी. मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में होगी वोटों की गिनती

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मतगणना होगी. गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन चुनाव में 17 जिलों के 2,48,000 वोटर रहे हैं, जिसमें से गोरखपुर में 40,000 वोटरों ने वोट डाला था.

UP MLC Elections Results: यूपी एमएलसी चुनाव के आज आएंगे रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को पांच सीटों पर विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. जबकि आज वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद रिजल्ट आएंगे.

बैकग्राउंड

UP MLC Election Results 2023 Live Highlights: उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को पांच सीटों पर विधान परिषद चुनाव (MLC Election) के लिए वोटिंग हुई थी. अब दो फरवरी को इन सीटों पर वोटों की गिनती होगी. इन सभी सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच कांटे की टक्कर है. एमएलसी की पांच सीटों पर कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा. 


यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी. इन सभी सीटों पर दोपहर बाद तक परिणाम आने की संभावना है. यहां बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि इस चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. हालांकि कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुछ सीटों पर मुकाबले को रोचक बना दिया है. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही माना जा रहा है. 


सपा के लिए एक सीट पर जीत जरूरी
खास बात ये है कि सपा के लिए इस चुनाव में कम से कम एक सीट जीतना जरूरी है, जिससे विधान परिषद में सपा की नेता विपक्ष की कुर्सी बच पाएगी. हालांकि इसके लिए पार्टी ने चुनाव के वक्त पूरा जोर लगाया था. खुद प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी मैदान में उतरे थे. इसके अलावा कई नेताओं को भी पार्टी ने चुनाव में लगाया था. दूसरी ओर इस चुनाव का रिजल्ट आने से पहले दोनों ही पार्टियों के ओर से जीत के तमाम दावे हो रहे हैं. 


बीते पांच जनवरी से इन सीटों के लिए नामांकन शुरू हुआ था. इस चुनाव में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक सीट पर करीब 36.59 प्रतिशत वोट पड़े थे. वहीं इलाहाबाद- झांसी शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 90.53 फीसदी मतदान हुआ था. बता दें कि पांच सीटों में गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र, कानपुर खंड की स्नातक सीट, झांसी- प्रयागराज क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र की सीट है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.