UP MLC Election 2023: उन्नाव में एमएलसी चुनाव (MLC Election) में पार्टी विशेष की जीत सुनिश्चित करने के लिए, फर्जी मतदान करने का खुलासा हुआ है. इस मामले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (UP Madhyamik Shikshak Sangh) की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे (Apoorva Dubey ) ने जांच कराई, जांच में खुलासा हुआ कि मतदान के दौरान कई ऐसे वोट पड़े हैं जो नियमों को ताक पर रख कर किये गए थे.
फर्जी मतदान करने के ये मामला बीजेपी के उम्मीदवार वेणु रंजन भदौरिया के कॉलेजों पर किए गए हैं. शिकायत सही मिलने पर आरओ ने कानपुर महानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर अमान्य मतदाताओं के नाम हटाने को कहा है.
यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने की थी शिकायत
आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान को लेकर जहां निर्वाचन अधिकारी किसी धांधली और अव्यवस्था रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. इसी बीच उन्नाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी के द्वारा गड़बड़ी करने की सूचना, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित में की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया और उनके पिता के द्वारा संचालित किए जा रहे विद्यालयों में गलत तरीके से 3 से 4 गुना अधिक शिक्षकों की संख्या दर्शाई गई है, इसके साथ चुनावों में उन्हें अवैध ढ़ंग से पंजीकृत मतदाता भी बनाया गया है.
अपनी शिकायत में चंद्र प्रकाश शुक्ला नरेंद्र भदोरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित तकरीबन 6 विद्यालयों का जिक्र करते हुए, इसे असंवैधानिक और मतदान को प्रभावित करने का मामला बताया. इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि जो भी गैरकानूनी काम सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी के द्वारा किया गया है, वह सिर्फ और सिर्फ अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.
6 विद्यालयों में अनियमित रूप से बढ़ाए गए हैं मतदाता
शिकायत मिलने के बाद उन्नाव जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीआईओएस और एसडीएम की टीम बनाकर जांच कराई, जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आए वह चौकाने वाले थे. इस जांच में पाया गया कि नरेंद्र भदोरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित तकरीबन 6 विद्यालयों में अनियमित रूप से मतदाता बढ़ाए गए हैं. जो निर्वाचन के नियमों को फॉलो नहीं करते हैं, ऐसे में उन्नाव की जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सभी नामों को तत्काल हटाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा .
फर्जी नामों को जांच के बाद हटाया गया
इस संबंध में उन्नाव के अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उन्हें शिकायत मिली थी कि उन्नाव के कुछ कॉलेजों में अनियमित रूप से शिक्षकों की संख्या अधिक दर्शाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि न सिर्फ शिक्षकों की संख्या अधिक दर्शाया गया बल्कि उन्हें कानूनों को ताक पर रखकर गलत ढ़ंग से मतदाता भी बनाया गया.
अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह बताया कि जांच के बाद अनियमित ढ़ंग से पंजीकृत किये गए नामों को हटा दिये गए हैं, इसके संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि उन्नाव में कानपुर स्नातक शिक्षक निर्वाचन के 5844 मतदाता है जो वोट करेंगे.
यह भी पढ़ें: