लखनऊ:यूपी में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान खत्म हो चुका है. 1 दिसंबर को शाम 5 बजे तक कुल 55.47 फीसदी वोटिंग हुई. गोरखपुर फैज़ाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 73.94 फीसदी और शिक्षक खण्ड लखनऊ में सबसे कम 58.99 फीसदी हुई वोटिंग हुई. वहीं मेरठ खण्ड स्नातक निर्वाचन में 42.86 फीसदी वोटिंग हुई.शिक्षक खण्ड निर्वाचन में शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.


कहां कितनी सीटें
जिन 11 सीटों पर चुनाव हुए उनमें 5 स्नातक कोटे की हैं और 6 शिक्षक कोटे की. इसमें आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16 उम्मीदवार, लखनऊ स्नातक खंड सीट पर कुल 24 उम्मीदवार, मेरठ स्नातक खंड सीट पर कुल 30 उम्मीदवार और वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


अगर शिक्षक खंड MLC चुनाव की बात करें तो आगरा शिक्षक खंड सीट पर 16 उम्मीदवार, बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड सीट पर 15 उम्मीदवार, गोरखपुर फैजाबाद सीट पर 16 उम्मीदवार, लखनऊ खंड सीट पर 11 उम्मीदवार, मेरठ खंड सीट पर 15 उम्मीदवार और वाराणसी खंड सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


11 सीटों पर 199 उम्मीदवार


कुल 11 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया. चुनाव आयोग ने एक विशेष तरह का पेन दिया था, जिसकी सहायता से वोटर अपनी वोटिंग की. यही नहीं, किसी और तरह के पेन प्रयोग करने पर मत अवैध घोषित कर दिया गया था.


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी वोटरों को बूथ पर ग्ल्ब्स उपलब्ध कराया गया था. इसके अलावा चुनाव में कुल 11 ऑब्जर्वर, 952 सेक्ट मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ साथ माइक्रो ऑब्जर्वर को भी लगाया गया था. वहीं, मतदान के लिये 12319 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. तीन दिसंबर को चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी.


अनुभव शुक्ला के इनपुट के साथ....


कौशांबी: खड़ी स्कॉर्पियो के ऊपर पलटा बालू लदा ट्रक, 8 की मौत