UP News: उत्तर प्रदेश में कल शनिवार को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर जनपद से आज आलाधिकारियों द्वारा पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. आपको बता दें कि कल जनपद में 1824 मतदाता अपना मतदान करेंगे. जिसके लिए जनपद में कुल 7 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें से दो नगर पालिका और 5 मतदान केंद्र मुजफ्फरनगर और खतौली के ब्लॉकों में बनाये गये हैं.
अपर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कल के चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसके चलते आज पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. कल के चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने के लिए जनपद को 4 जोन में बांटा गया है. जिसके चलते सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पीएससी, सीआरपीएफ और रिजर्व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. आपको बता दें कि 35 सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एमएलसी सीट के सहारनपुर जनपद, मुजफ्फरनगर और शामली से विधान परिषद चुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
Ghazipur News: यूपी बोर्ड की परीक्षा में पकड़ा गया नकल का खेल, 'मुन्ना भाई' समेत कई लोग गिरफ्तार
ये हैं प्रत्याशी
1. वंदना मुदित वर्मा (बीजेपी प्रत्याशी)
2. मौ आरिफ जौला (सपा प्रत्याशी)
3. प्रमोद आर्य (निर्दलीय प्रत्याशी)
4. सुशील कुमार शर्मा (निर्दलीय प्रत्याशी)
5. मोहम्मद जाहिद (निर्दलीय प्रत्याशी)
इस चुनाव में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के कुल 5113 निर्वाचित मतदाता मतदान करेंगे. इस चुनाव में सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद और ग्राम प्रधान मतदान कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-