UP Legislative Council by-election 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के लिए बीते कई दिनों से उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी में मंथन चल रहा था. इस चुनाव में बीजेपी के ओर से कुछ नामों पर अटकलें चल रही थी. लेकिन मंगलवार देर शाम बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इन दोनों ही सीटों पर 18 मई तक नामांकन होना है. इससे पहले पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया.


विधान परिषद की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार देर शाम को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने पद्ममसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को इस चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही नेता इस वक्त यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. अब सूत्रों की मानें तो ये दोनों ही नेता 17 मई को अपना नामांकन भर सकते हैं. इन दोनों के नामांकन में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.


UP Politics: अखिलेश यादव का निकाय चुनाव की हार पर फिर छलका दर्द, बोले- 'बीजेपी ने खुला नंगा...'


सपा ने नहीं किया उम्मीदवारों का एलान
हालांकि अब नामांकन में केवल एक दिन का वक्त बचा हुआ है. लेकिन राज्य में बीजेपी के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने कुछ नामों पर अभी चर्चा चल रही है. बुधवार को एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान किया जा सकता है. दूसरी ओर बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सींह की बात करें तो बीते चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी. लेकिन पार्टी ने उस एमएलसी चुनाव में मानवेंद्र सिंह को टिकट नहीं दिया था.


इन दोनों ही सीटों पर 18 मई तक नामांकन होना है. जबकि 29 मई को इस चुनाव के लिए वोटिंग होगी और उसी दिन वोटिंग की गिनती की जाएगी. अब अगर सपा इस चुनाव में अपना उम्मीदवार देती है तो चुनाव के रोचक होने की संभावना है.