UP MLC Elections: सपा ने BJP नेताओं से की अपील- एमएलसी चुनाव में हमारे प्रत्याशी को करें वोट, हम इनके लिए...
MLC Elections 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवारों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) समेत कई बीजेपी (BJP) नेताओं को पत्र लिखा है.
UP MLC Elections 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार ने बीजेपी (BJP) के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखर अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने को कहा है. सपा उम्मीदवारों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) समेत योगी सरकार के कई मंत्रियों को भी पत्र लिखा है.
उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हो रहे एमएलसी चुनाव से पहले सपा ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं और योगी सरकार में पिछड़े वर्ग से आने वाले सभी नेताओं से अपील की है. इस अपील को लेकर सपा प्रत्याशियों ने एक पत्र लिखा है. दोनों प्रत्याशी राम जतन राजभर और रामकरन निर्मल ने कई बीजेपी नेताओं सहित एनडीए घटक दल नेताओं को पत्र लिखा कर अपील की है.
इन नेताओं से की अपील
अपील पत्र में दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों और दलितों के उत्थान के लिए काम करती है और उनको बढ़ावा देती है. इसलिए सभी विधान सभा सदस्यों को समाजवादी प्रत्याशियों का इस चुनाव में समर्थन करना चाहिए. दोनों ही सपा प्रत्याशियों ने ये पत्र केशव प्रसाद मौर्य, संजय निषाद, आशीष पटेल, स्वतंत्र देव सिंह, ओम प्रकाश राजभर, अनिल राजभर, दिनेश खटीक और लक्ष्मी नारायण चौधरी को लिखा है.
अपील में लिखा गया है, "बीजेपी की सामाजिक नीति में भारी खोट है. बीजेपी में गरीबों दलितों के लिए कोई स्थान नहीं है. बीजेपी हमेशा सामाजिक न्या की विरोधी रही है. समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता सामाजिक न्याय के लिए है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं."
बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने दो-दो उम्मीदवार उतारा है. इस दोनों ही सीटों के लिए 29 मई को वोटिंग होगी और उसकी दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा.