UP MLC Election: यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान जल्द, BJP से इन्हें मिल सकता है मौका
यूपी में विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद अब बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. पार्टी तीन नेताओं को फिर से मौका दे सकती है.
UP MLC Elections 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीट 12 फरवरी को खाली हो रही है. इन सीटों पर पांच जनवरी से नामांकन भी शुरू हो गया है. इन पांच सीटों में तीन सीट खंड स्नातक और दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए है. बीते दिनों इस चुनाव के लिए अधिसूचना निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई थी. जिसके बाद से यूपी बीजेपी में पांच उम्मीदवार के नाम को लेकर अटकलें चल रही हैं. हालांकि अब पांचों उम्मीदवार के नाम का एलान किसी भी दिन हो सकता है.
यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए पांच जनवरी से नामांकन शुरू होने के बाद उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं यूपी बीजेपी में पांचों उम्मीदवार के नाम को फाइनल कर लिया गया है. इनका नाम फाइनल होने के बाद नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधान परिषद की शिक्षक स्नातक खंड की पांचों सीट पर उम्मीदवार के नाम का एलान जल्द हो सकता है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर नामांकन आज से, ये है चुनाव का कार्यक्रम
इन्हें मिल सकता है टिकट
सूत्रों के अनुसार बीजेपी के तीन मौजूदा विधान परिषद सदस्यों को फिर से उम्मीदवार बनाने पर लगभग सहमति बन चुकी है. गोरखपुर फैजाबाद एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह और कानपुर खंड से अरुण पाठक और बरेली मुरादाबाद खंड से डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को फिर से मौका दिया जा सकता है. हालांकि इनके नाम का एलान केंद्रीय आलाकमान के सहमत के बाद ही किया जाएगा.
हालांकि इनके अलावा दो क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र के रजनीकांत माहेश्वरी और कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मानवेंद्र सिंह का नाम भी एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की रेस में है. इसके अलावा ब्रज बहादुर प्रकाश पाल, संतोष सिंह और महिला पदाधिकारी प्रियंका रावत का भी नाम एमएलसी के लिए चर्चा में है. बता दें कि पांच सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर है. इसके बाद 30 जनवरी को वोटिंग होगी और दो फरवरी को रिजल्ट आएगा.