(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP MLC Elections: यूपी एमएलसी की छह सीटों के लिए बीजेपी जल्द करेगी नामों का एलान, इनका नाम रेस में सबसे आगे
MLC Elections 2023: यूपी में एमएलसी की छह सीटें खाली है, जिसके लिए बीजेपी (BJP) में मंथन शुरू हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का इस संबंध में एक बयान आया है.
UP MLC Elections 2023: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों राज्य की पांच एमएलसी सीटों पर चुनाव (MLC Elections) का रिजल्ट आया है. जिसमें बीजेपी (BJP) ने चार सीटों पर जीत दर्ज की और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. अब एक बार फिर से राज्य में एमएलसी की खाली छह सीटों पर को लेकर हलचल बढ़ गई है. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बयान भी दिया है.
यूपी में एमएलसी की छह सीटें खाली हैं. इन सीटों पर मनोनित सदस्यों का चुना जाना तय है. इसको लेकर बीजेपी में तमाम नामों पर चर्चा चल रही है. लेकिन इस चर्चा के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा, "नामित सीटों के लिए भी जल्द नाम तय किए जाएंगे. हम एमएलसी के छह पदों पर नाम के एलान जल्द करेंगे." सीएम योगी के इस बयान से फिर से राज्य में सियासी हलचल तेज कर दी.
UP Politics: मुलायम सिंह यादव को क्यों मिला पद्म विभूषण, सीएम योगी ने बताई ये बड़ी वजह
इन नामों की चर्चा
लेकिन दूसरी ओर बीजेपी में इन सीटों के लिए कई नामों पर चर्चा भी चल रही है. अंग्रेजी अखबार टॉइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी में कुछ क्षेत्र के अध्यक्षों को एमएलसी बनाए जाने की चर्चा चल रही है. पार्टी में इनके नामों पर मंथन भी शुरू हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव और कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह एमएलसी के लिए रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा बृज क्षेत्र के प्रमुख रजनीकांत महेश्वरी का भी नाम है.
बता दें कि बीते दिन गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक और इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट पर बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज की है. जबकि कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर पार्टी तीसरे नंबर पर रही. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने छठवीं बार एमएलसी के चुनाव में जीत दर्ज की है.