UP MLC Elections Result 2023: यूपी एमएलसी चुनाव (MLC Elections) में सभी पांचों सीट के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में पांच में से चार सीटों पर बीजेपी (BJP) को जीत मिली है. वहीं कानपुर (Kanpur) शिक्षक खंड सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल (Raj Bahadur Singh Chandel) ने जीत दर्ज की है. जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली.
कानपुर शिक्षक खंड की एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है. राज बहादुर चंदेल ने 1548 मतों से जीत दर्ज की है. यहां कुल 13,431 वोट पड़े थे. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल को 5290 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर भी निर्दलीय प्रत्याशी रहे. निर्दलीय हेमराज सिंह गौर को भी 3,681 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे नंबर पर बीजेपी रही, पार्टी को करीब 32,00 वोट मिले हैं.
चौथे स्थान पर रही सपा
इसके अलावा सपा की प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहीं. सपा प्रत्याशी को केवल 670 वोट मिले. हालांकि बीजेपी को चार एमएलसी सीटों पर जीत मिली है. पार्टी ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत दर्ज की है. बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने जीत दर्ज की है.
जबकि गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड सीट पर देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड सीट पर अरुण पाठक और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर बाबूलाल तिवारी ने जीत दर्ज की है. बता दें कि इन सभी सीटों पर बीते 30 जनवरी को वोट डाले गए थे. जिसके बाद दो फरवरी को वोटों की गिनती शुरू हुई थी.
वहीं जीते हुए उम्मीदवारों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है."