UP MLC Elections Result 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव (MLC Election) के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कानपूर (Kanpur) में भी स्नातक एमएलसी चुनाव का नतीजा आ गया है. कानपूर से स्नातक एमएलसी के चुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अरुण पाठक (Arun Pathak) को 62501 वोट मिले. पाठक ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कमलेश यादव (Kamlesh Yadav) को 9331 वोट से हराया. वहीं स्नातक एमएलसी चुनावों में कुल 6728 कैंडिडेट अवैध घोषित घोषित कर दिए गए हैं.
इससे पहले कानपुर में शिक्षक एमएलसी की मतगणना के दौरान हंगामा देखा गया था. दससल ये हंगामा टेबल नंबर 12 में एक अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने के बाद हुआ था. हालांकि एजेंट के हंगामे और विरोध के बाद उस बैलेट पेपर को जांच करने के बाद अलग कर दिया गया था.
बरेली-मुरादाबाद खंड में भी बीजेपी ने दर्ज की जीत
बरेली-मुरादाबाद खंड के स्नातक एमएलसी चुनाव का रिजल्ट आ गया है. इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी जय पाल सिंह ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी ने यहां जीत की हैट्रिक लगा दी है. डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त एमएलसी बने हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया था जीत का दावा
वहीं एमएलसी चुनाव के नतीजों से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि बीजेपी राज्य में पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. यूपी एमएलसी की पांच सीटों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म होगा. बता दें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर मंडल की स्नातक सीट, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट पर चुनाव हुआ हैं.