UP MLC Elections Result: यूपी एमएलसी चुनाव में हार के बाद अब विधान परिषद में सपा को एक और झटका, पार्टी की बढ़ेगी चुनौती
UP Politics: यूपी एमएलसी चुनाव (MLC Elections) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को सभी पांच सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद सपा को एक और झटका लगा है.
UP MLC Elections Result 2023: यूपी एमएलसी चुनाव (MLC Elections) में पांच सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. इन पांच सीटों में से बीजेपी (BJP) ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने निर्णायक बढ़त बना रखी है. लेकिन इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद अब सपा को एक और झटका लगा है.
दरअसल, सपा के लिए एमएलसी चुनाव में कम से कम एक सीट पर जीत जरूरी थी, जिससे विधान परिषद चुनाव में नेता विपक्ष की कुर्सी को बचाया जा सके. सदन में सपा के कुल नौ सदस्य हैं और पार्टी को नेता विपक्ष की कुर्सी को बचाए रख पाने के लिए एक सीट जरूरी थी. लेकिन पार्टी तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं जीत सकी. इसे विधान परिषद में सपा के लिए एक और झटका माना जा रहा है. अब विधान परिषद के कुल सौ सदस्यों में केवल नौ सपा के सदस्य हैं.
किसे सीट पर कौन जीता?
अगर एमएलसी चुनाव की बात करें तो बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. दूसरी ओर कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने गिनती के दौरान पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी.
एमएलसी चुनाव में गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड सीट पर देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड सीट पर अरुण पाठक, झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर बाबूलाल तिवारी और बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने जीत दर्ज की है. बता दें कि विधान परिषद के पांच सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है. जिसके लिए चुनाव के एलान के बाद बीते 30 जनवरी को वोटिंग हुई थी. वहीं दो फरवरी को वोटों की गिनती हुई.