Uttar Pradesh MLC Elections: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कदम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. फर्रुखाबाद -इटावा विधान परिषद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए समाजवादी पार्टी के हरीश यादव को करारी शिकस्त दी है. बीजेपी के प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को 4,139 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हरीश यादव को 657 वोट प्राप्त हुए हैं.


इटावा- फर्रुखाबाद विधान परिषद सीट पर फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया और इटावा जनपद शामिल है. चारों जनपदों में बीजेपी को 4,139 वोट प्राप्त हुए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 657 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि यह चारों जनपद समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं. लेकिन अपने ही घर में समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है. जीत के जश्न के बीच बीजेपी के विजयी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों को दिया है.


 प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कही ये बात


प्रांशु दत्त द्विवेदी ने ये भी कहा है कि युवाओं ने हम पर भरोसा किया है और युवाओं के लिए हम क्षेत्र में काम करेंगे. वहीं क्षेत्र के विकास के लिए भी हर समय उपलब्ध रहेंगे. बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और युवाओं में अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना कहा- यूपी में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है


UP MLC Election Result: देवरिया-कुशीनगर सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर कफील खान हारे, बीजेपी के रतनपाल सिंह को मिली जीत