UP MLC Elections Results 2022: जानिए- विधान परिषद चुनाव में BJP को किन तीन सीटों पर मिली शिकस्त, किसने जमाया कब्जा?
UP MLC Elections Results: बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव में 36 में से 33 सीटें अपने नाम की हैं, जबकि तीन सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है.
Uttar Pradesh MLC Elections: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विधान परिषद की 27 सीटों के लिए नतीजे सामने आए. जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी पहले ही 9 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी जिसकी वजह से 27 सीटों पर आज चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं. वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव में 36 में से 33 सीटें अपने नाम की हैं, जबकि तीन सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है.
बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में करारा झटका लगा है जहां निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल कर ली. यहां बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा आजमगढ़ सीट पर भी निर्दलीय उम्मीदवार ने विजय प्राप्त की. प्रतापगढ़ सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का प्रत्याशी विजयी रहा.
वाराणसी सीट से निर्दल प्रत्याशी ने दर्ज की जीत
वाराणसी सीट से पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने 4234 मत पाकर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के उमेश यादव को 3889 मतों से हराया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल 170 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा 127 मतपत्र निरस्त हुए हैं.
इन दो सीटों पर भी हारी बीजेपी
प्रतापगढ़ सीट पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार अक्षय प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के हरि प्रताप सिंह को 1107 मतों से हराया. अक्षय प्रताप सिंह को कुल 1,721 वोट प्राप्त हुए जबकि हरि प्रताप सिंह को 614 मत मिले. सपा के विजय बहादुर को 380 मत प्राप्त हुए.
वहीं, आजमगढ सीट पर बीजेपी से निष्काषित एमएलसी यशंवत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह ने 2,813 मतों से जीत दर्ज की है. विक्रांत सिंह को कुल 4,075 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी अरुण कांत यादव को 1,262 वोट प्राप्त हुए, जबकि सपा प्रत्याशी राकेश यादव को मात्र 356 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना कहा- यूपी में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है