UP MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से नवनिर्वाचित सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉक्टर राजेश सिंह ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह मंगलवार (26 अप्रैल को) अपराह्न चार बजे स्थानीय नवीन भवन के तिलक हॉल में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.


प्रमुख सचिव ने नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने मूल निर्वाचन प्रमाण-पत्र के साथ मंगलवार ढाई बजे तक तिलक हॉल में पहुंचने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि विधान परिषद की 36 सीटों के लिए अभी हाल ही में निर्वाचन संपन्न हुआ. छत्तीस सीटों के लिए हुए चुनाव में नौ सीटों पर बीजेपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पहले ही निर्विरोध चुने गये थे, जबकि नौ अप्रैल को 27 सीटों पर मतदान हुआ.


भारतीय जनता पार्टी ने जीती थीं 33 सीटें


बारह अप्रैल को मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने इनमें से 24 सीटें जीत ली. हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ सीट पर बीजेपी को पराजय का सामना करना पड़ा. इस तरह बीजेपी ने 36 में से कुल 33 सीटें जीतीं. इसके साथ ही 100-सदस्यीय विधान परिषद में भी बीजेपी का बहुमत हो गया है और अब उसके सदस्यों की संख्या 34 से बढ़कर 67 हो गई है.


ये भी पढ़ें-


BJP सांसद साक्षी महाराज का अटपटा बयान, बोले- भीड़ से बचाने नहीं आएगी पुलिस, घर में रखें तीर कमान और कांच की...


UP Politics: अखिलेश से नाराजगी के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की आजम खान से मुलाकात, जानिए- क्या होगा अगला कदम?