UP Smartphone Tablet Scheme: युवाओं के हाथों में जल्द होंगे 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी
Yogi Govt: युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार जल्द ही युवाओं के टैबलेट और स्मार्टफोन देने जा रही है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 100 दिन की कार्ययोजना में इसे शामिल किया है.
![UP Smartphone Tablet Scheme: युवाओं के हाथों में जल्द होंगे 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी UP Mobiles and tablets will soon be distributed to youth to empowered them technically ann UP Smartphone Tablet Scheme: युवाओं के हाथों में जल्द होंगे 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/ffdbb7a171d55eb39f64fa8d937fbcb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogi Govt: उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन के दौरान युवाओं में तकनीकी जानकारी न होने की कमी बहुत खली थी. लेकिन अब यूपी सरकार ने इससे निबटने की भी तैयारी कर ली है. युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में जुटी योगी सरकार जल्द ही युवाओं के टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना तैयार कर रही है. इसके तहत जल्द ही युवाओं के हाथों में 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 100 दिन की कार्ययोजना में इसे शामिल किया है.
तकनीकी तौर पर सक्षम बनेंगे युवा
देश जब कोरोना महामारी से गुजर रहा था तो उस समय सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. जिसके बाद छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लास शुरू की गई. लेकिन इस दौरान युवाओं में तकनीकी रूप से जानकारी बहुत कम देखी गई. जिसकी वजह से शिक्षा भी प्रभावित हुई. लेकिन अब जल्द ही योगी सरकार इस समस्या के समाधान के लिए युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना प्रारम्भ की है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में युवाओं को 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने को शामिल किया है.
प्रदेश सरकार ने दिए विभाग को निर्देश
प्रदेश सरकार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए और तय समय के भीतर युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दे दिए जाएं. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक जनपद से टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए पात्र छात्र/छात्राओं/लाभर्थियों को चिह्नित किया जाए.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)