UP Mohanlalganj (SC) Election 2022: मोहनलालगंज (SC) से सपा हैट्रिक की तैयारी में, क्या होगा BJP का मूड? जानें ज्योतिष की नजर
UP Mohanlalganj (SC) Election 2022 Prediction: 2017 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद BJP ने नहीं खड़ा किया अपना प्रत्याशी, इस बार क्या SP हैट्रिक लगाएगी या बीजेपी आएगी? जानें ज्योतिष की नजर में.
UP Mohanlalganj SC Assembly Election 2022 Prediction: यूपी विधान सभा चुनाव 2022 का चुनावी मैदान सज रहा है. पार्टियों ने प्रत्याशियों के चयन के लिए माथा-पच्ची शुरू कर दी है. ऐसे में वर्ष 2022 के चुनाव में मोहनलालगंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी क्या हैट्रिक लगाएगी या फिर भाजपा भी अपना उम्मीदवार खड़ाकर चुनावी जंग में पहली जीत के लिए पूरा दमखम लगाएगी. इस बार इस सीट से किस प्रत्याशी की जीत होगी और किसकी हार? आइये जानें ज्योतिष की नजर में,
UP Assembly Election 2022- मोहनलालगंज (सुरक्षित) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, मोहनलालगंज सुरक्षित विधानसभा सीट सिंह राशि के अंतर्गत आती है. ऐसे में सिंह राशि वाली मोहनलालगंज सुरक्षित विधानसभा सीट से मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातक चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमायें तो इनके लिए यह सीट शुभ फलदायी हो सकती है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी उम्मीदवारों का चयन करते समय इन राशियों को प्राथमिकता देंगी तो इनके लिए भी शुभ होगा. मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक और धनु राशि से यदि उचित उम्मीदवार ने मिले तो सिंह राशि के जातकों पर विचार किया जा सकता है. आइये जानें कि इन राशि के अंतर्गत किन अक्षरों से प्रारंभ होने वाले नाम आयेंगे.
- मेष :– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- कर्क :– ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- सिंह :– मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- तुला :– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- वृश्चिक :– तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- धनु :– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में मोहनलालगंज विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
मोहनलालगंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है. वर्ष 2017 में मोदी लहर में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार को इस सीट से नहीं लड़ाया था. इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में सपा के प्रत्याशी अंबरीश सिंह पुष्कर ने बसपा के उम्मीदवार राम बहादुर को केवल 530 वोटों से हरा पाए.
यह भी पढ़ें:-