Monkeypox: देश में मंकी पॉक्स (Monkeypox) का खतरा बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी मंकी पॉक्स के केस मिलने के बाद केंद्र सराकर की तरफ से राज्यों को कई निर्देश जारी किए गए हैं. इस बीच मंकी पॉक्स को लेकर यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) अलर्ट हो गई है. मंकी पॉक्स से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित किए गए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं.


मंकी पॉक्स को लेकर सभी अस्पताल प्रभारियों को गाइडलाइन भेजी गई है, जिसमें बताया गया है कि पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा भी लिया गया. गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर जो ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई जाएगी, उसमें डॉक्टरों को यह बताया जाएगा कि मंकी पॉक्स के रोगियों को क्या दवाएं देनी हैं. स्वास्थ्य महानिदेशालय ने बताया कि जिला स्तरीय अस्पतालों और सीएमओ के अधीन कार्यरत डॉक्टरों में से मास्टर ट्रेनरों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है.


ये भी पढ़ें- Ashish Mishra Bail: लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज


इसके बाद मास्टर ट्रेनर मंडलीय, जनपदीय, ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों, नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल कर्मियों को ट्रेनिंग देंगे. स्वास्थ महानिदेशालय ने कहा कि मंकी पॉक्स से बचाव और संभावित रोगियों के उचित इलाज के लिए अस्पतालों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. मंकी पॉक्स के संदिग्ध रोगियों के सैंपल की जांच लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल की लैब में होगी. 


देश में अब तक मंकीपॉक्स के 4 पुष्ट मामले पाए जा चुके हैं जिसमें 3 केरल और 1 दिल्ली से है. वहीं यूपी में भी कुछ मामले पाए जाने की आशंका है हालांकि सैंपल्स की रिपोर्ट नहीं आई है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने अब अखिलेश से की यह अपील, बोले- अगर वो परिपक्व होते तो मुझे 'मुक्ति' दे देते