UP Monsoon Rainfall: उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान को पार कर रही हैं. सड़कों पर पानी आने से रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जल प्रलय आ गया है. हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद प्रयागराज में संगम नदी का जलस्तर बढ़ गया है. सहारनपुर और मथुरा के कई गांवों में जलभराव हो गया है. निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मथुरा में यमुना नदी रौद्र रूप दिखाने लगी है. नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. कानपुर में गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. गंगा किनारे गांव कटरी के लोगों को बाढ़ राहत कैंपों में भेजा गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐसे ली चुटकी
महंगाई के बाद बारिश और बाढ़ से उपजे हालात पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर जलजमाव का वीडियो शेयर कर तैराकी के लिए राज्य सरकार की अस्थायी व्यवस्था पर चुटकी ली. अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र के स्वीमिंग पूलों में पानी की कमी की वजह से भावी तैराक तैराकी सीखने से वंचित रह गए थे. सपा मुखिया के मुताबिक राज्य सरकार ने ‘स्मार्ट एआई दिमाग’ लगाकर सड़क पर भावी तैराकों के लिए अस्थायी व्यवस्था की है. उन्होंने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि देखते हैं कौन सा विदेशी अखबर या शख्स राज्य सरकार के दिमाग की सराहना करता है.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश बनी आफत
मुरादाबाद में रेल की पटरियों पर पानी आने की वजह से ट्रेनों को रोक दिया गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर आज आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश से लोगों को अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, सुलतानपुर, बदायूं, पीलीभीत और बदायूं में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.