UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंसेफेलाइटिस के बहाने PDA पर निशाना साधा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इंसेफलाइटिस को भगाने में पीडीए नहीं देखा और समान भाव से काम किया.


कैसे उठा PDA का मुद्दा 


सदन में बोलते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तकरीबन 1 घंटे के भाषण में अलग-अलग पहलुओं पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि आज की सरकार PDA यानी कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक को उनका अधिकार नहीं दे रही है. अखिलेश यादव के बोलने के बाद मुख्यमंत्री योगी खड़े हुए और उन्होंने कहा कि हमने पूर्वांचल की सबसे बड़ी समस्या इंसेफेलाइटिस को अब खत्म कर दिया है.


पिछले 40 सालों में इंसेफलाइटिस  से 50000 से अधिक बच्चों की मौत 


मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसेफलाइटिस से पिछले 40 सालों में 50000 से अधिक बच्चों की मौत हुई है और यह बच्चे दलित वर्ग से थे, पिछड़े वर्ग से थे, अल्पसंख्यक वर्ग से थे लेकिन जब हमें सत्ता संभालने का मौका मिला तो हमने इस बीमारी को जड़ से खत्म करने का काम किया है. इसको खत्म करने में हमने PDA नहीं देखा क्योंकि हम सबके लिए काम करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला था. आपने इतने समय तक क्या किया? आपने कोई समाधान नहीं निकाला. मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे पहले कार्यकाल ने ही इंसेफेलाइटिस का समाप्त कर दिया.


स्वास्थ सुविधाओं के सवाल पर भी योगी ने दिया जवाब


मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के स्वास्थ्य सुविधाओं के सवाल पर भी जवाब देते हुए कहा कि आज की तारीख में लोग सरकारी अस्पताल इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उनका विश्वास है कि सरकारी अस्पतालों में उनका इलाज होगा. उनको विश्वास है कि वहां उनको डॉक्टर मिलेगा, उनको दवाई मिलेगी. इसी प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो लोगों को सरकारी अस्पतालों पर भरोसा नहीं था. 


UP Politics: यूपी की इस लोकसभा सीट पर बीजेपी को आज तक नहीं मिली जीत, कैसे पूरा होगा मिशन-80