मंत्री सुरेश खन्ना ने ली सपा विधायक की चुटकी, सीएम योगी नहीं रोक पाएं हंसी, जमकर लगे ठहाके
UP Assembly News: संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम इनसे मोहब्बत करते हैं. इस पर सुरेश खन्ना ने भी सदन में खड़े होकर ऐसी बात कही जिस पर सीएम योगी का हंसी आ गई.
![मंत्री सुरेश खन्ना ने ली सपा विधायक की चुटकी, सीएम योगी नहीं रोक पाएं हंसी, जमकर लगे ठहाके UP monsoon session minister Suresh Khanna take SP MLA Mahboob ali मंत्री सुरेश खन्ना ने ली सपा विधायक की चुटकी, सीएम योगी नहीं रोक पाएं हंसी, जमकर लगे ठहाके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/7c0f3db1663ddbf1e87c8a90d23c106c1722244991329275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly News: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में आज दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक महबूब अली ने संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की ओर इशारा करते हुए कहा कि अपने पुराने संबंधों का जिक्र किया जिस पर सुरेश खन्ना भी खड़े हो गए और ऐसी बात कही जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ठहाके लगाकर हंसकर लगे. यही नहीं स्पीकर ने उनसे शेर दिखाने तक को कहा और फिर उन्होंने दिलचस्प शेर भी सुनाया.
हुआ ये कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक महबूब अली सदन में अपनी बात रख रहे थे, तभी उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम इनसे मोहब्बत करते हैं. ये भी हमसे मोहब्बत करते हैं. बहुत पुराने किस्से हैं हमारे उनके.. इसके बाद दोनों तरफ बेहद दिलचस्प बातचीत देखने को मिली. इस पर सुरेश खन्ना भी सदन में खड़े हो गए और उन्होंने जो कहा उसे सुनकर सीएम योगी भी ठहाके लगाकर हंसने लगे.
सीएम योगी भी ठहाके लगाकर हंसने लगे
सुरेश खन्ना ने कहा, हम तो आपको अक्सर आपको विश करते हैं लेकिन, हम चाहते हैं कि इस बार होली पर आप हमारे शाहजहांपुर जरूर आएं. उन्होंने जैसे ही ये बात कही सीएम योगी आदित्यनाथ को भी हंसी आ गई और वो ठहाके लगाकर हंसने लगे. इसके बाद उन्होंने आगे कहा- "नवाब साहब ने जो बात कही, आपको तो पूरा सदन देख रहा है. ये बात अलग कि आप कैमिकल लगा लो..लेकिन इसी हाउस में आपके बाल सफेद हुए, तजुर्बा बहुत है आपको."
तभी स्पीकर सतीश महाना ने उनसे एक शेर सुनाने को कहा. तो सुरेश खन्ना ने कहा कि क्या शेर सुनाऊं? इस पर उन्होंने कहा कि काले बालों पर सुना दीजिए. जिस पर सुरेश खन्ना ने कहा, एक शायर ने कहा था, 'मुफ्त में शेर सुनाने का मैं नहीं कायल.. एक कप चाय पिलाओ तो गजल अर्ज करूं.' उनके शेर सुनाने के बाद सदन में मौजूद सभी सदस्य हंसने लगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)