UP Monsoon Session News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले ही दिन सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. सपा विधायकों ने महंगाई को लेकर सदन में जमकर नारेबाजी की और वेल में आकर हंगामा किया. सपा ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है वहीं सत्ता पक्ष ने भी विरोधियों को जवाब देने के लिए कमर कस ली है. इस बीच हाल ही में एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने विरोधी दलों पर निशाना साधा है. राजभर ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष का काम सिर्फ शोर करना ही रह गया है. राजभर ने कहा कि विपक्ष के पास हंगामा करने के अलावा कुछ और नहीं बचा है. इसलिए वो शोर ही मचा सकता है.


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "सरकार बाढ़ और किसानों के मुद्दों पर सदन में चर्चा करने के लिए तैयार है. सदन चर्चा के लिए बना है. विपक्ष अगर जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना चाहे तो सरकार उसके लिए तैयार है हमें कोई दिक्कत नहीं हैं. वहीं विरोधी दलों पर पलटवार करते हुए राजभर ने कहा कि विपक्ष का काम ही हल्ला करना और चिल्लाना है, उनके पास कोई और काम तो है नहीं. सरकार अपना काम कर रही है."



ओम प्रकाश राजभर ने साधा सपा पर निशाना


सुभासपा प्रमुख ने कहा कि "सरकार की जो योजना है उसे जनता तक पहुंचाया जा रहा है. विपक्ष इसलिए परेशान है कि ये सरकार गरीबों के विकास के लिए, शोषित, वंचित, पीड़ितों के लिए काम कर रही है. इसलिए उन्हें चिंता हो रही है कि अब हम लोग क्या करें." राजभर ने कहा कि "विपक्ष कुछ और तो कर नहीं सकता बस शोर ही मचा आ सकता है."


वहीं दूसरी तरफ सोमवार को जैसे ही सदन की शुरुआत हुई तो सपा विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच स्पीकर ने अखिलेश यादव से आवारा पशुओं को लेकर सवाल पूछने को कहा, उन्होंने कहा कि "अखिलेश जी कि छुट्टा पशुओं पर आप बहुत चिंतित रहते हैं अगर सवाल पूछना चाहते हैं सरकार से या सरकार के उत्तर से संतुष्ट हो गए हैं." 


Rahul Gandhi In Lok Sabha: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?